आगरा। यूपी के आगरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी को पति के प्यार करने का तरीका रास नहीं आया। जिसके बाद परेशान होकर पत्नी ने एक बड़ा फैसला लिया है। पत्नी ने पति के इस तरह से प्यार जताने को वहशी व्यवहार बताकर अलग रहने का विचार बना लिया। (Husband forces to have sex after watching porn movies) महिला ने पति की ऐसी हरकतों के चलते परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत दर्ज कराई। पत्नी का आरोप है कि शादी के बाद पति ने उसे पोर्न फिल्म दिखाकर प्यार जताने की कोशिश की और उसे भी ऐसा करने के लिए मजबूर किया। पत्नी ने कहा कि मुझे इस तरह से प्यार करना पसंद नहीं है।
Read More: Most Iconic Bollywood Couples : बॉलीवुड के फेमस कपल्स, जिन पर फैंस ने जमकर बरसाया प्यार, देखें
बता दें कि आगरा की रहने वाली डॉक्टर की शादी कुछ ही समय पूर्व अलीगढ़ के डॉक्टर के साथ हुई थी। डॉक्टर पत्नी शादी के कुछ ही दिनों के बाद अपने मायके वापस आ गयी। उसने पति के खिलाफ परिवार परामर्श केन्द्र में शिकायत की है। (Husband forces to have sex after watching porn movies) पत्नी ने बताया कि शादी के बाद वह मायके लौट आई। उसने आरोप लगाया कि पति उसे बार-बार पोर्न फिल्म दिखाता और जबरदस्ती उसे भी वैसा ही करने के लिए कहता है। पत्नी का कहना है कि यह उसके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। वह एक डॉक्टर है और इस स्थिति को लेकर पूरी तरह से सचेत है।
हालांकि, इस मामले में तीन बार काउंसलिंग की जा चुकी है और पति को एक मौका भी दिया गया है। पत्नी ने कहा कि अगर पति अपनी अदतों में सुधार नहीं करता तो कह उसके साथ नहीं रह पाएगी। (Husband forces to have sex after watching porn movies) परिवार परामर्श केंद्र के प्रभारी अनूप तिवारी ने बताया कि इस मामले में समझौता कराने की कोशिश की जा रही है। दोनों पति और पत्नी को समझाया जा रहा है।