Man commits suicide by making video on Instagram

Live Suicide on Insragram: ‘मौत के बाद पत्नी और सास को छोड़ना नहीं’.. शख्स ने Insta पर बनाई Video और मौत को लगा लिया गले, कहा, ‘मैं बुजदिल नहीं’..

आगरा में युवक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर की आत्महत्या

Edited By :  
Modified Date: September 14, 2024 / 11:49 PM IST
,
Published Date: September 14, 2024 10:31 pm IST

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक युवक के इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक अपने आखिरी वीडियो में युवक ने अपनी मौत के लिए पत्नी और सास को जिम्मेदार ठहराया है। (Man commits suicide by making video on Instagram) युवक ने वीडियो में कहा कि उसकी पत्नी और सास ने उसका जीवन तबाह कर दिया है। उसने वीडियो में कहा, ”इन दोनों को मत छोड़ना।” इसके बाद युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

Read More: Decision against Waqf Board: वक्फ बोर्ड के खिलाफ बड़ा फैसला, नगर निगम को दिया गया करबला मैदान की जमीन का मालिकाना हक

मृतक युवक की पहचान दुष्यंत गौतम (32) के रूप में की गयी है। दुष्यंत ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी लेकिन ऐसा करने से पहले उसने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो बनाया। इस वीडियो में उसने बताया कि उसकी मौत की वजह पत्नी और उसकी सास है। सास ने उसकी पत्नी और बच्चों को दूर कर दिया है, (Man commits suicide by making video on Instagram) जिससे वह बहुत आहत है। वीडियो में दुष्यंत ने कहा, ”मैं बुजदिल नहीं हूं, मेरी मौत के बाद पत्नी और सास को छोड़ना नहीं।” इस संबंध में थाना ट्रांस यमुना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)