आगरा: Mithai Me Nikle Kide आगामी दिनों में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा, जिसके लिए बाजार में रौनक बढ़ गई है। दिवाली पर लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। वहीं, इस अवसर पर मिठाई दुकान वालों की भी चांदी हो रही है। लेकिन इस अवसर पर बाजार में नकली मावा से बनी मिठाई भी जमकर खपाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मिठाई में कीड़े निकलते हुए दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि मिठाई शहर के नामी मिठाई दुकान से खरीदा गया था।
Mithai Me Nikle Kide मिली जानकारी के अनुसार मामला रकाबगंज क्षेत्र के प्रतापपुरा चौराहे पर देवीराम स्वीट्स का है, जहां से ग्राहक ने मिठाई खरीदा था। मिठाई को खाने के लिए जैसे ही दो टुकड़े किए अंदर में कीड़े दिखाई दिए। मिठाई में कीड़े देखते ही ग्राहक ने उसे फेंक दिया। वहीं, मामले की ग्राहक ने फूड विभाग और थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।
बता दें कि दिवाली पर खराब मिठाई या नकली मावा से बनी मिठाई खपाने का ये पहला मामला नहीं है। देश के कई राज्यों में इन दिनों खाद्य विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है और कई किलो नकली मावा दिवाली से पहले जब्त किया जा चुका है।
किसान आंदोलन : उप्र सरकार ने मांगों पर विचार के…
10 hours agoएटा में बिजली विभाग का जेई 30 हजार रुपये की…
11 hours ago