आगरा: Agra Teacher Fake Call News देश में इन दिनो डिजिटल अरेस्ट किए जाने और व्हाट्सएप कॉल कर फर्जी मामले बताकर पैसे ऐंठने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हैरानी की बात तो ये है कि बड़े बिजनेसमैन और अधिकारी कर्मचारी भी इनके झांसे में आकर लाखों करोड़ों रुपए गवां बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया है, जहां व्हाट्सएप कॉल पर बेटी के सेक्स रैकेट में फंसने की खबर सुनते ही मां की मौत हो गई। फिलहाल मामला सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Agra Teacher Fake Call News मिली जानकारी के अनुसार मामला 30 सितंबर का है, लेकिन शिकायत गुरुवार यानि कल की गई है। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार मृतक शिक्षिका के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें पुलिस अधिकारी की तस्वीर लगी हुई थी। कॉल करने वाले ने फोन करते हुए बताया कि आपकी बेटी सेक्स रैकेट में फंस गई है। अगर आपको उसको बचाना है तो तुरंत एक लाख रुपए देने होंगे। हैरानी की बात तो ये है कि आरोपी ने मम्मी मुझे बचा लो की आवाज भी सुनाई थी।
कॉलर की बात सुनते ही मृतक के होश उड़ गए, सामने वाला कुछ और बता पाता इससे पहले ही महिला को हार्ट अटैक आ गया। महिला की हालत को देखते ही परिजनों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक शिक्षिका की पहचान 58 साल की मालती वर्मा के तौर पर हुई है और वो राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल अछनेरा में शिक्षिका थीं।
Follow us on your favorite platform:
मथुरा में आवारा कुत्तों ने तीन साल के बच्चे को…
3 hours agoAaj ka Mausam: कड़ाके की ठंड के बीच गर्मी की…
7 hours ago