आगरा में महिला उद्यमी के पिता की फर्जी वसीयत पर बेची जमीन, मुकदमा दर्ज

आगरा में महिला उद्यमी के पिता की फर्जी वसीयत पर बेची जमीन, मुकदमा दर्ज

  •  
  • Publish Date - February 26, 2024 / 08:49 PM IST,
    Updated On - February 26, 2024 / 08:49 PM IST

आगरा(उप्र), 26 फरवरी (भाषा) महिला कारोबारी और अशोका ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. रंजना बंसल के दिवंगत पिता की फर्जी वसीयत से जमीन बेचने का मामला सामने आया है।

महिला उद्यमी ने अदालत ने एक याचिका दायर की है जिसके बाद पुलिस ने रविवार को हरीपर्वत थाने में छह नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने और षडयंत्र की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

मुकदमे के अनुसार, डॉ. रंजना बंसल के पिता रामकिशोर बंसल की एत्मादपुर के मौजा नरायच में भूमि है। वादी ने कहा कि उनके पिता ने दो जून 2016 को सदर तहसील में उनके नाम पर वसीयत पंजीकृत करायी थी। वसीयत के मुताबिक, पिता की मृत्यु के बाद जमीन उनके नाम हो जाएगी लेकिन आरोपियों ने 13 जून 2001 को षडयंत्र कर जमीन हड़पने के लिए फर्जी वसीयत तैयार की।

भाषा सं. गोला

गोला

गोला