आगरा, 15 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले चार लड़कों ने कक्षा की ही एक लड़की का आपत्तिजनक वीडियो बनाने के बाद ब्लैकमेल कर उससे सात लाख रुपये कथित रूप से ऐंठ लिये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मदन मोहन गेट थानाक्षेत्र की रहने वाली लड़की एक कारोबारी की बेटी है।
उन्होंने बताया कि आरोपी लड़कों ने पीड़िता को वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते थे और लड़की डर के कारण घर से रुपये चोरी कर उन्हें दे रही थी।
अधिकारी ने बताया कि लड़की के परिजनों को जब अचानक से रुपये चोरी होने पर शक हुआ तो उन्होंने अपनी बेटी से इस बारे में पूछा, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ।
मदन मोहन गेट थाना प्रभारी अजब सिंह ने बताया कि मामले की जांच में पाया गया कि पीड़िता और आरोपी लड़के सहपाठी और बच्चे हैं इसलिए उन पर कानूनी कार्रवाई संभव नहीं है।
भाषा सं जितेंद्र
जितेंद्र