संवाददाता सरफराज आलम की रिपोर्ट
बहराइच: Bahraich Firing Case : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल और गोलीकांड ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। पुलिस अधीक्षक (एसपी) वृंदा शुक्ला ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष हरदी, चौकी इंचार्ज महसी सहित कई पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हुआ, जिसने हिंसक रूप ले लिया। इसी बीच एक युवक पर गोली चला दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
Bahraich Firing Case : घटना के तुरंत बाद, पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। घटना को लेकर जनता का आक्रोश देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की।
एसपी वृन्दा शुक्ला ने घटना में लापरवाही बरतने वाले हरदी थाने के प्रभारी और महसी चौकी के इंचार्ज सहित अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई को एडीजी केएस प्रताप के निर्देश पर अंजाम दिया गया। पुलिस प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई का उद्देश्य इलाके में शांति व्यवस्था बहाल करना और जनता में भरोसा कायम करना है।
Bahraich Firing Case : घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को काबू में लाने के लिए तुरंत कदम उठाए। एडीजी स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि आगे कोई अप्रिय घटना न हो।
इस घटना ने इलाके में तनाव को बढ़ा दिया है, लेकिन प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से माहौल को शांत करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।
#बहराइच– दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान फायरिंग, विवाद के दौरान फायरिंग में 22 वर्षीय गोपाल मिश्रा की मौत, भीड़ को खदड़ने के लिए पीएसी और पुलिस ने किया लाठी चार्ज, महसी तहसील के महाराजगंज में दुर्गा प्रतिमा पर पथराव के बाद हुआ फायरिंग।@bahraichpolice @DMBahraich @dgpup pic.twitter.com/1LTvLOQFrv
— Atul Kumar Yadav
(@Atullive01) October 13, 2024
बहराईच में दो समुदायों में मूर्ति विसर्जन के दौरान विवाद में हुई फायरिंग में 04 लोगों को गोली लगने की खबर दुखद!
एक युवक कि गोली लगने से मौत गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगाया।@bahraichpolice @Uppolice @dgpup pic.twitter.com/KP9t6T1t58
— Aniruddh Singh Vidrohi (@MandalArmyCheif) October 13, 2024
दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान,विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल पर जुलूस पहुंचने पर विवाद और लगभग २० राउंड फायरिंग चलने की खबर है जिसमे जुलूस में शामिल एक व्यक्ती के मृत्यु हो गई।#Bahraich #HindusUnderAttack pic.twitter.com/Zf8DS4nlAS
— Amit Diwakar (@realintentionji) October 13, 2024
Sheer failure of law and order in Bahraich, Uttar Pradesh. Irked with the killing of a youth in religious procession the mob has now turned violent. Shops and vehicles are being torched. Dist authorities could have asked for additional forces from nearby districts. But no pic.twitter.com/eT8Q6MH6jO
— Saurabh Sharma (TRAVEL. REPORT. REPEAT) (@saurabhsherry) October 13, 2024
#बहराइच
महसी क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक बवाल के चलते आगजनी के बाद हुई लाठी चार्ज। इस दौरान एक युवक के मौत की सूचना दर्जन भर से अधिक घायल। वायरल वीडियो @myogiadityanath @shashank_ias @DMBahraich @Uppolice @bahraichpolice @CommGonda43 @UPPViralCheck pic.twitter.com/xFwW7AfiuD— suraj (@surajpa73246732) October 13, 2024
Hon’ble @myogiadityanath ji Maharaj, the Haradi Police Station is equally responsible for today’s incident in Masahi, Maharajganj, Baharaich.
The utter negligence and arrogance of the local police not only cost Hindu lives, but they also lathi-charged the victims.
Listen to… https://t.co/6SDt0mVKum pic.twitter.com/9SYZP7yPTV
— Treeni (@TheTreeni) October 13, 2024