बहराइच में दलित लड़की से छेड़छाड़ के मामले में थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

बहराइच में दलित लड़की से छेड़छाड़ के मामले में थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - July 24, 2024 / 10:52 AM IST,
    Updated On - July 24, 2024 / 10:52 AM IST

बहराइच (उप्र), 24 जुलाई (भाषा) बहराइच जिले में एक दलित लड़की से दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा छेड़छाड़ का विरोध करने पर छुरियों से हमला किए जाने के मामले में थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया और दारोगा व दो प्रधान आरक्षियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस ने इस मामले में सभी नौ नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बुधवार को बताया कि पिछले रविवार को नानपारा कोतवाली क्षेत्र के तहत आने वाले बोधवा गांव में स्थित साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने गयी 19 वर्षीय दलित युवती से दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की थी। युवती के गांव से कुछ लोग आरोपियों के परिवार से छेड़छाड़ पर आपत्ति दर्ज कराने पहुंचे तो दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने मांस की दुकान में रखी छुरियों से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया था जिससे युवती सहित कुछ लोग घायल हो गए थे।

शुक्ला ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह को लाइन हाजिर किया गया जबकि इलाके के दारोगा अशोक कुमार एवं दो प्रधान आरक्षियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात के सिलसिले में भारतीय न्याय संहिता और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम की सुसंगत धाराओं में नौ युवकों को नामजद करते हुए मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने छह नामजद अभियुक्तों को सोमवार को गिरफ्तार किया था। बाकी बचे तीन आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं सलीम

गोला

गोला