अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर दहशत फैलाने के आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर दहशत फैलाने के आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर

  •  
  • Publish Date - November 13, 2024 / 04:10 PM IST,
    Updated On - November 13, 2024 / 04:10 PM IST

अलीगढ़ (उप्र), 13 नवंबर (भाषा) अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना देकर दहशत फैलाने के आरोपियों की पहचान करने के लिए पुलिस ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(एएमयू) से सहायता मांगी है।

पुलिस ने बताया कि सात नवंबर को रेलवे सुरक्षा बल को स्टेशन पर बम होने की सूचना मिली थी। सूचना के तुरंत बाद हरकत में आई पुलिस ने किसी संभावित हादसे को रोकने के लिए परिसर की सुरक्षा पुख्ता कर दी।

अधिकारियों ने बताया कि दोषियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) से सहायता मांगी। पुलिस के अनुरोध पर प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली की अगुवाई में विश्वविद्यालय के अधिकारी सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।

वसीम अली ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि उनके प्रयासों के बावजूद संदिग्धों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि हमने प्रयास जारी रखा है।

अलीगढ़ में आरपीएफ प्रभारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि वे स्थानीय पुलिस और विश्वविद्यालय के साथ संपर्क में हैं और बम की सूचना मिलने के बाद से चौबीसों घंटे निगरानी बनाए रखा है।

एक ऑटो-रिक्शा चालक ने सिविल लाइंस पुलिस थाना अंतर्गत बनभोला पुलिस चौकी में सूचना दी थी कि वह एएमयू परिसर के पास से दो व्यक्तियों को रेलवे स्टेशन ले गया था। सवारी ले जाते समय उसने उन दोनों की बातचीत सुनी थी जो स्टेशन पर बम रखने की योजना पर चर्चा कर रहे थे।

भाषा सं राजेंद्र धीरज

धीरज