अस्सी किलो गोमांस के साथ आरोपी गिरफ्तार

अस्सी किलो गोमांस के साथ आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 17, 2021 / 01:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

सुलतानपुर (उप्र), 17 अगस्त (भाषा) सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने अस्सी किलो गोमांस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । आरोपी के पास से पुलिस ने 2 चापड़ व 1 छूरी बरामद की गई है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि सोमवार की रात गोसाईगंज पुलिस ने दिलशाद को 80 किलो गोमांस के साथ गिरफ्तार किया हैं । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 चापड़:मांस को काटने वाला: व एक छुरी बरामद की हैं ।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया हैं ।

भाषा सं जफर प्रशांत शाहिद

शाहिद