पीलीभीत में खेत में काम कर रही महिला पर बाघ ने हमला किया

पीलीभीत में खेत में काम कर रही महिला पर बाघ ने हमला किया

  •  
  • Publish Date - March 28, 2025 / 03:32 PM IST,
    Updated On - March 28, 2025 / 03:32 PM IST

पीलीभीत (उप्र) 28 मार्च (भाषा) पीलीभीत में कोतवाली दियोरिया क्षेत्र के एक गांव में खेत में काम कर रही महिला पर बाघ ने हमला कर उसे घायल कर दिया। वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

वन रेंजर रोहित जोशी ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार शाम को तब हुई जब गांव महद खास निवासी ओमप्रकाश की पत्नी ऊषा देवी (50) अपने खेत की देखभाल के लिए गई थी। परिजनों द्वारा की गई शिकायत के आधार पर जोशी ने बताया कि खेत पर काम के दौरान एक बाघ ने महिला के मुंह पर पंजे से वार किया। उन्होंने बताया कि महिला के चीखने की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण शोर मचाते हुए उसकी तरफ दौड़े तो बाघ जंगल की तरफ भाग गया।

जोशी ने बताया कि हेल्पलाइन 108 पर दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से महिला को बरखेड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना पर वन विभाग की रामनगर बीट की टीम मौके पर पहुंची। जोशी ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द संतोष पवनेश

पवनेश