Amroha Hit-and-Run Case : speeding car hit a woman

Amroha Hit-and-Run: तेज रफ़्तार कार ने महिला को मारी टक्कर, कई मीटर तक घसीटा, वायरल हुआ वीडियो

Amroha Hit-and-Run: एक तेज रफ़्तार कार ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई

Edited By :  
Modified Date: September 10, 2024 / 04:46 PM IST
,
Published Date: September 10, 2024 4:46 pm IST

लखनऊ : Amroha Hit-and-Run: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ़्तार कार ने सड़क पार कर रही महिला को टक्कर मार दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला 9 सितंबर का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Skin Care Tips: चमकदार त्वचा पाने के लिए ऐसे करें अमरूद का इस्तेमाल, कुछ ही दिन में दिखने लगेगा असर 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Amroha Hit-and-Run: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में महिला सड़क पार करते हुए दिख रही है, जब कार ने उसे टक्कर मारी। टक्कर के कारण वह कार के नीचे फंस गई और कई मीटर तक घसीटती हुई चली गई, फिर कार तेजी से भाग गई। डिडौली कोतवाली क्षेत्र में कैद हुई इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि, महिला अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है, जबकि हिट-एंड-रन मामले की जांच चल रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 
Flowers