भदोही (उप्र), 29 दिसंबर (भाषा) भदोही जिला मुख्यालय के नगर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को आत्महत्या के एक संदिग्ध मामले में सात वर्षीय एक बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर पर फंदे से लटकी हुई मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) तेजवीर सिंह ने बताया कि बच्ची का शव पूर्वाह्न करीब 11 बजे कमरे के टिनशेड के एक एंगल से साड़ी के फंदे से लटका हुआ मिला। सिंह ने बताया, ‘‘बच्ची के माता-पिता राजमिस्त्री हैं और घटना के समय काम पर गए हुए थे। उसके तीन अन्य भाई-बहन (13, 5 और 4 वर्ष) घर के अंदर थे, जब उसने खुद को कमरे में बंद किया और अपनी जान दे दी।’’
उन्होंने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की पुष्टि करने के लिए जांच सहित आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।
भाषा सं आनन्द अमित
अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)