UP News
बलिया: Mother committed suicide along with her daughter बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के करनी गांव में एक विवाहिता ने अपनी 16 माह की दुधमुंही बेटी के साथ कथित तौर पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। उभांव थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विपिन सिंह ने सोमवार को बताया कि उभांव थाना क्षेत्र के करनी गांव में रविवार रात में सरिता देवी (28) ने 16 माह की पुत्री के साथ अपनी जान दे दी। सिंह ने कहा कि सरिता ने ससुराल के घर में कमरे का दरवाजा बंद करके कथित तौर पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
Mother committed suicide along with her daughter उन्होंने बताया कि चौकीदार द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तहसीलदार दीपक कुमार सिंह की मौजूदगी में दरवाजा तोड़कर फंदे से लटके शवों को उतरवाकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
उन्होंने बताया कि घटना का कारण गृह कलह बताया जा रहा है, हालांकि विवाहिता के परिजन दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र की निवासी सरिता देवी का विवाह दो वर्ष पूर्व करनी गांव के राम केवल वर्मा से हुआ था।