4 people died after being burnt alive in meerut

Meerut Car Accident : चलती कार में लगी भीषण आग, जिंदा जलकर हुई चार लोगों की मौत

Meerut Car Accident : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां एक चलती कार में अचानक आग लग गई।

Edited By :  
Modified Date: June 3, 2024 / 08:15 AM IST
,
Published Date: June 3, 2024 8:15 am IST

लखनऊ : Meerut Car Accident : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां एक चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते-देखते कार से आग की लपटें निकलने लगीं। इससे कार सवार चार लोग जिंदा जल गए। यह घटना रविवार रात गंगनहर पटरी रोड पर हुई है। सपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को हादसे जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया और पुलिस की टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : Earthquake In Japan: भूकंप के तेज झटके से थर्राया जापान, रियक्टर स्केल पर 5.9 रही तीव्रता, ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक 

रविवार रात हुई घटना

Meerut Car Accident :  अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश बहादुर ने बताया कि, रविवार रात करीब 9:40 बजे पीसीआर पर मेरठ के थाना जानी इलाके में गंगनहर पटरी रोड पर एक कार में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं। एएसपी ने कहा कि फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया। आग बुझाने के बाद कार में चार लोगों के शव मिले। ऐसा प्रतीत होता है कि कार में तीन बड़े व्यक्ति व एक छोटा बच्चा था। फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें : Shani Vakri June 2024: जून में नजर आएगा शनि का प्रकोप.. इन राशियों को मिलेगा अपने ही करीबियों से तगड़ा धोखा, रहे सावधान

जांच में जुटी पुलिस

Meerut Car Accident :  एएसपी ने कहा कि पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि कार दिल्ली के गांव प्रहलादपुर बांगर निवासी सोहनपाल पुत्र ओमप्रकाश के नाम पर पंजीकृत है। फायर ब्रिगेड की टीम का कहना है कि इस बात की आशंका जताई जा रही है कि सिलेंडर में लीकेज या ब्लास्ट होने से कार में आग लगी। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले जांच कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp