कानपुर : Accident Viral Video : उत्तर प्रदेश के कानपूर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ़्तार कार ने युवती को कुचल दिया। इस घटना में युवती बुरी तरह घायल हो गई, जिसका इलाज जारी है। वहीं अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, युवती शादी समारोह से लौट रही थी और इसी दौरान गंगापुर कॉलोनी इलाके में एक तेज रफ़्तार कार सवार ने उसे टक्कर मार दी।
Accident Viral Video : एक्सीडेंट का ये वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि, कार सवार नशे में था। बताया जा रहा है की लोगों ने इस शख्स को पकड़ा और 112 डायल किया। डेढ़ घंटे तक जब पुलिस नहीं आई तो लोगों ने कार सवार को छोड़ दिया। इसके बाद इसी कार सवार ने दुसरे शख्स के पैर पर कार चढ़ा दी। ऐसी जानकारी सामने आई है की पुलिस ने दो दिन के बाद भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है।
Accident Viral Video : पीड़िता ने बताया की आसपास के दोस्तों ने हॉस्पिटल पहुंचाया। युवती के मुताबिक़ ये घटना रात 10.47 की घटना है। युवती ने जानकारी दी की पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। 112 नंबर डायल करने पर कोई नहीं आया। लोगों ने बैठाकर रखा था, लेकिन जब पुलिस नहीं पहुंची तो उसे छोड़ दिया गया। इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @GauravS32967182 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
#kanpur @kanpurnagarpol @AmritVichar शादी से घर लौट रही युवती को नशे में धुत कार सवार ने टक्कर मारी पब्लिक ने चालक को पकड़कर 112 डायल किया। आरोप है कि 1.30 घंटे तक नहीं आई। इस पर पब्लिक ने छोड़ दिया और उसने दूसरे व्यक्ति के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी। 2 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। pic.twitter.com/LSxsenqDaz
— Gaurav Srivastav (@GauravS32967182) November 30, 2024
उप्र : बस और ट्रक की टक्कर में बस परिचालक…
48 mins agoमेरठ में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या…
2 hours ago