Varanasi News: मंदिर घाट के सामने पलटी श्रद्धालुओं से भरी नाव, 60 लोग BOAT में बैठकर कर रहे थे नदी का दर्शन, मची चीख पुकार

Varanasi News: मंदिर घाट के सामने पलटी श्रद्धालुओं से भरी नाव, 60 लोग BOAT में बैठकर कर रहे थे नदी का दर्शन, मची चीख पुकार

  •  
  • Publish Date - January 31, 2025 / 02:24 PM IST,
    Updated On - January 31, 2025 / 02:24 PM IST
Varanasi News

Varanasi News | IBC24

वाराणसी: Varanasi News उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मान मंदिर घाट के सामने गंगा पार करते समय एक बड़ा हादसा हो गया। यहां नदी में एक नाव पलट गई। बताया जा रहा है कि नाव में 60 श्रद्धालु बैठे हुए थे। इसी दौरान दो नाव के बीच टक्कर हो गई। इससे नाव पलट गई। हालांकि सभी नाव में सवार लोगों को बचा लिया गया है। जिससे एक बड़ा हादसा होते टल गया।

Read More: Prayagraj Mahakumb 2025: प्रयागराज में वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई, जिला मजिस्ट्रेट ने जारी की अहम जानकारी

Varanasi News मिली जानकारी के अनुसार, नाव में करीब 60 यात्री सवार थे जो ओडिशा के रहने वाले थे। हादसे के बाद घाट पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और जल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर सभी को बचा लिया गया। इस हादसे में किसी भी प्रकार की हताहत होने की खबर नहीं है।

Read More: #SarkarOnIBC24: निकाय चुनाव जीतने सत्ता का दुरुपयोग कर रही बीजेपी! मेयर प्रत्याशी का पर्चा निरस्त होने पर कांग्रेस ने लगाया आरोपों का ढेर 

लाइफ जैकेट ने बचाई यात्रियों की जान

राहत की बात ये है कि हादसे के वक्त सभी यात्रियों ने लाइफ जैकेट पहने हुए थे, जिससे वे पानी में बहने से बच गए। जैसे ही नाव पलटी, आसपास मौजूद लोकल नाविकों ने तत्परता दिखाते हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। एनडीआरएफ और जल पुलिस के जवान भी तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी को सुरक्षित किनारे पर पहुंचाया।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

वाराणसी नाव हादसा क्यों हुआ?

नावों की आपसी टक्कर के कारण एक नाव पलट गई, जिससे यह हादसा हुआ।

क्या वाराणसी नाव हादसे में कोई हताहत हुआ?

नहीं, सभी श्रद्धालु सुरक्षित बचा लिए गए हैं।

वाराणसी नाव हादसे में कितने लोग सवार थे?

नाव में करीब 60 श्रद्धालु सवार थे, जो ओडिशा से आए थे।

वाराणसी नाव हादसे में बचाव कार्य किसने किया?

एनडीआरएफ, जल पुलिस और स्थानीय नाविकों ने यात्रियों को बचाया।