उन्नाव, (उप्र) 31 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने 90 वर्षीय एक वृद्ध महिला की हत्या और लूट के मामले में वांछित दो आरोपियों को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक भूकर ने बताया कि बेहटा मुजावर पुलिस गोशाकुतुब पुलिया के पास नहर पटरी पर पूर्वाह्न लगभग 11 बजे वाहनों की जांच कर रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने जांच के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका लेकिन मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी।
एसपी ने बताया कि घायल आरोपी की पहचान गोविंद (22) और उसके साथी राकेश (40) के रूप मे हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के निवासी हैं और उनके पास से 315 बोर का एक तमंचा एवं 3000 रुपये बरामद किये गए। उन्होंने बताया कि घायल गोविन्द को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहटा मुजावर मे भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 30 दिसंबर 2024 को कलावती देवी (90) निवासी सचानकोट, थाना बेहटा मुजावर, जनपद उन्नाव आर्यावर्त बैंक अटवा से पेंशन के 3500 रुपये निकालकर उनके साथ मोटरसाइकिल से वापस आ रही थी, रास्ते में दोनों ने उनसे रुपये छीनने का प्रयास किया, जिसका कलावती ने विरोध किया तो दोनों ने कलावती की गला दबाकर हत्या कर दी और शव नहर में फेंक दिया।
एसपी ने बताया कि कलावती के घर वापस न पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर कलावती के शव को नहर से बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।
भाषा सं आनन्द नरेश अमित
अमित
अमित