देवरिया: 80 school children’s health suddenly deteriorated उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज के करीब 80 विद्यार्थियों की तबीयत सोमवार सुबह खराब हो गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। देवरिया की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने संवाददाताओं को बताया कि बच्चों की स्थिति सामान्य है और इस मामले में जांच कराई जा रही है।
Read More: इन पांच राशि वालों को आज मिलने वाला है 3 गुना लाभ, खुलेगा किस्मत का पिटारा, बढ़ेगा यश…
80 school children’s health suddenly deteriorated सोमवार देर शाम जारी एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मेहरौना में अध्ययनरत कुछ विद्यार्थियों की भोजन विषाक्तता के कारण बीमार होने का मामला संज्ञान में आया, जिनमें से दो बच्चों आकाश तथा नितेश का महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा है। बयान के मुताबिक, शेष बच्चों का विद्यालय पर ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया और सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
एहतियाती तौर पर चिकित्सकों की टीम मेहरौना स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय में मौजूद है और स्थिति सामान्य है। दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक ने भी देवरिया स्थित मेडिकल अस्पताल में पहुंचकर बीमार विद्यार्थियों का हाल-चाल जाना। जिलाधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि बच्चों की स्थिति सामान्य है और इस मामले में जांच कराई जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।