बहराइच (उप्र), आठ अक्टूबर (भाषा) बहराइच जिले के एक गांव में अज्ञात जानवर के हमले में सात वर्षीय एक बच्ची घायल हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार को जिले के हरदी थाना क्षेत्र के गांव गरेठी गुरुदत्त सिंह में हुई जब अंजू (सात) अपनी मां के साथ घर के आंगन में सो रही थी।
उसने बताया कि देर रात अचानक आंगन में एक जानवर आया और बच्ची को दबोच कर उसे बाहर ले जाने लगा।
पुलिस ने बताया कि बच्ची की चीख पुकार सुनकर मां और परिवार के अन्य लोग उसे बचाने के लिए दौड़े तो जानवर बच्ची को छोड़कर गन्ने के खेत की तरफ भाग गया।
पुलिस ने बताया कि गले पर नोंचे जाने से बच्ची घायल हो गई। बच्ची के पिता रामपाल ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल में बच्ची का इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
राम पाल ने मंगलवार को बताया, ‘‘हमने तो जानवर को नहीं देखा लेकिन बच्ची इसे भेड़िए का हमला बता रही है।’’
हमले की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अजीत प्रताप सिंह ने भेड़िए के हमले से इनकार किया।
डीएफओ ने कहा, ‘‘नोंचे जाने का मामूली घाव है, जो किसी भी सूरत में भेड़िए का नहीं हो सकता। कुत्ते ने हमला किया है। लार का नमूना जांच के लिए बरेली भेजा जा रहा है। इससे हमला करने वाले जानवर की जानकारी मिल सकेगी।’’
बहराइच के महसी तहसील के घाघरा नदी के कछार में स्थित 50 गांवों के हजारों लोग भेड़ियों के हमलों से दहशत में हैं। सात बच्चों सहित आठ लोगों की हमलों से मौत हो चुकी है जबकि 30 से अधिक लोग भेड़िए अथवा अन्य जानवरों के हमलों से घायल हो गए।
भाषा सं जफर खारी मनीषा
मनीषा