7 people died after wall collapsed at a wedding : मऊ। यूपी के जिला मऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पर शादी के घर में मातम छा गया। दरअसल, शुक्रवार को एक परिवार में शादी की रौनक बनी हुई थी। दूल्हे ही हल्दी रस्म के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। घोसी के रोडवेज के पास गली में एक दीवार ढह गई और इसमें दर्जनों महिलाएं व बच्चे दब गए। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 1 बच्चे और 6 महिलाओं सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई है। वहीं कुल 23 लोग घायल हो चुके हैं।
7 people died after wall collapsed at a wedding : इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। जहां शादी के लिए बारात जानी थी अब वहां अर्थियां जा रही है। इस घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस और प्रशासन के लोग मौजूद हैं। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है। ग्रामीणों की मदद से दीवार के नीचे दबे हुए लोगों को निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। इस हादसे को लेकर मऊ के जिलाधिकारी अरुण कुमार का कहना है कि एक पुरानी दीवार ढह गई और इस घटना में 6 महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई है, बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।
Warning disturbing video
At least seven, mostly women and children, killed and 22 others injured after a dilapidated wall collapsed while a procession of women part of pre wedding function was passing through a town in Ghosi area in UP’s Mau district. pic.twitter.com/7FfNERgFRt
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) December 9, 2023
जानकारी के मुताबिक घोसी रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले एक परिवार के यहां शादी थी। वहीं शादी को लेकर घर में हल्दी रस्म का कार्यक्रम था, इसमें परिवार की महिलाएं, रिश्तेदार और बच्चे भी थे। वहीं अचानक हल्दी की रस्म के दौरान एक जर्जर दीवार भरभराकर गिर गई और महिलाएं उसी में दब गईं। वहीं हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और फिर आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना थाना पुलिस को दी। इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया।