बलिया: UP Crime Update उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक मूकबधिर और मानसिक तौर पर कमजोर युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के लिए 65 वर्षीय एक बुजुर्ग को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
UP Crime Update मनियर थाना के प्रभारी मंतोष सिंह ने बताया कि मनियर थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार सुबह आरोपी जयनाथ (65) ने गांव की ही रहने वाली 20 वर्षीय मूकबधिर और मानसिक तौर पर कमजोर युवती को अपने घर बुलाकर उससे दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि इस मामले में युवती की मां की तहरीर पर जयनाथ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है।
बुलंदशहर में युवक का शव बरामद
2 hours ago