5th wolf caught in UP's Bahraich, search for lame wolf still on

Bahraich Bhediya Attack: वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता, पकड़ा गया पांचवा आदमखोर भेड़िया, लंगड़े की तलाश अब भी जारी

वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता, पकड़ा गया पांचवा आदमखोर भेड़िया, 5th wolf caught in UP's Bahraich, search for lame wolf still on

Edited By :  
Modified Date: September 10, 2024 / 08:11 AM IST
,
Published Date: September 10, 2024 8:10 am IST

बहराइचः उत्तर प्रदेश के बहराइच में आतंक का पर्याय बने आदमखोर पांचवे भेड़िए को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है। उसे वन विभाग के रेस्क्यू शेल्टर में ले जाया जा रहा है। अब तक कुल 5 भेड़िये पकड़े जा चुके हैं और एक भेड़िया अभी भी खुला घूम रहा है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि इससे पहले चार भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है। वहीं अब लंगड़ा भेड़िया की तलाश जारी है।

Read More : सड़क पर मौत बनकर दौड़ी यहां के बीजेपी अध्यक्ष के बेटे की कार, कई गाड़ियों की मारी टक्कर, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार 

दरअसल, सोमवार शाम महसी इलाके में भेड़िए की लोकेशन मिलने के बाद वन विभाग की टीम की एक्टिव हुई। भेड़िए को पकड़ने के लिए खेत को घेर के कई पिंजरे लगाए थे. साथ ही रात भर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी. आज सुबह भेड़िया एक पिंजरे में फंस गया. इस मामले में डीएफओ अजीत प्रताप सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘हमने पांचवां भेड़िया पकड़ लिया है। एक बचा है, हम उस भेड़िये को भी जल्द ही पकड़ लेंगे। हम हर दिन बचे हुए भेड़िये को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।’

Read More : James Earl Jones Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री को फिर बड़ा झटका, मशहूर अभिनेता का निधन, निभा चुके हैं कई यादगार रोल 

बहराइच और सीतापुर में भेड़ियों ने मचा रखा आतंक

बीते कुछ दिनों से बहराइच में भेड़ियों ने आतंक मचा रखा था। हालही में भेड़िये ने एक 5 साल की बच्ची पर हमला किया था, जिसमें बच्ची घायल हो गई थी। बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी महसी भेजा गया था। बहराइच के बाद सीतापुर में भी भेड़िये के हमले से लोगों में दहशत फैल गई थी। हालही में सीतापुर में छह लोगों पर भेड़िये ने हमला किया था। इनमें से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई, जबकि अन्य पांच लोग घायल थे। घायलों में चार बच्चे भी शामिल थे। मामला सदरपुर इलाके का था। बहराइच में भेड़ियों के हमले में सात लोगों की मौत की खबर सामने आई थी। 35 से ज्यादा गांवों में भेड़िये के डर से लोग चैन की नींद नहीं सो पा रहे थे। लोगों का दावा है कि एक दर्जन के करीब भेड़िये गांव में घूम रहे हैं। हालांकि, वन विभाग इनकी संख्या कम बता रहा था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp