मेरठ: Meerut House Collapse उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां 3 मंजिला मकान ध्वस्त हो गया। बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से 3 मंजिला मकान ढह गया। मलबे में दबने से 5 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद NDRF-SDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में रातभर जुटी रहीं। बताया जा रहा है कि 5 और लोगों के दबे होने की आशंका है।
Meerut House Collapse मिली जानकारी के अनुसार, घटना जाकिर कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि यहां तीन मंजिला मकान में एक दूध कारोबारी रहता था। तीन दिनों से लगातार हो रही बरसात की वजह से दूध कारोबारी का तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया। मलबे के नीचे परिवार के छह बच्चे, चार महिलाएं समेत 12 लोग दब गए। हादसे की सूचना के बाद एडीजी से लेकर कमिश्नर, आईजी और एसएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद साजिद के पूरे परिवार सहित सात लोगों को निकाला गया। उनमें से मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान पांच की मौत हो चुकी है। गलियां छोटी होने की वजह से जेसीबी मशीन या अन्य उपकरण नहीं जा सकें। हाथ के कटर से लिंटर को काट कर मलबा हटाया गया।
मछुआ समाज को एससी वर्ग में आरक्षण देने वाले को…
7 hours ago