5 friends died due to drowning
जालौन: 5 friends died due to drowning उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कोटरा क्षेत्र में बेतवा नदी के सलाघाट पर पिकनिक मनाने गये पांच किशोरों की नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गयी। सभी के शव मंगलवार को नदी से निकाले गये।
Read More : मृत बेटी के लिए दूल्हा खोज रहा ये परिवार, अखबार में छपवाया विज्ञापन, दिमाग घुमा देगी वजह
5 friends died due to drowning पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि उरई कोतवाली क्षेत्र के बागौरा मुहल्ले के रहने वाले पांच लड़के आर्यन (16), अनुभव बुंदेला (17), शिवा (16), महेंद्र प्रताप (17) और हेमंत (17) सोमवार को पिकनिक मनाने के लिए कोटरा क्षेत्र में बेतवा नदी के सलाघाट गए थे। इस दौरान वे सभी नहाने के लिये नदी में उतरे और गहरे पानी में जाने से डूब गये। उन्होंने बताया कि आसपास के ग्रामीणों ने नदी के किनारे लड़कों की मोटरसाइकिल और स्कूटी खड़ी देखी। इसके साथ ही उनके कपड़े एवं जूता-चप्पल देखकर उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
Read More : डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिया इस्तीफा, छोड़ा जिला पंचायत सदस्य और सभापति का पद
इस बीच, खबर पाकर लड़कों के परिजन भी घाट पर पहुंचे और अपने-अपने लड़कों के कपड़ों और अन्य चीजों की पहचान की।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आज पांचों किशोरों के शव नदी से निकाल लिये। सभी शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे गये हैं। बताया जा रहा है कि एक दूसरे को बचाने के चक्कर में पांचों की जान गई है।