भारी बारिश से उफान पर नाला, तेज बहाव में बहे 6 मजदूर, चार की लाशें हुई बरामद

4 killed in flood in UP Drain overflowing due to heavy rains, 6 laborers washed away in strong current

  •  
  • Publish Date - March 18, 2023 / 02:06 PM IST,
    Updated On - March 18, 2023 / 02:06 PM IST

4 killed in flood in UP: (Sonbhadra) भारी बारिश से नदी-नाले में आया सैलाब मजदूरों के लिए काल का गाल बन गया। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में नाले में आये बढ़ और तेज बहाव से 6 मजदूर बह गए। इस हादसे में चार मजूरों की लाशें बरामद की जा चुकी हैं वही दो मजदूर अब भी लापता बताये जा रहे हैं। पुलिस और गोताखोर की टीमें उनकी तलाश में जुटी हुई हैं।

CM योगी की अनोखी उपलब्धि, वाराणसी में काशी विश्वनाथ का 100वीं बार दर्शन करने वाले पहले मुख्यमंत्री बने

दरअसल बैतरा नाले में शुक्रवार की शाम बारिश के बाद अचानक तेज बहाव आने से छह मजदूर बह गए थे। चार का शव चकरिया चौकी क्षेत्र में नाले से रेस्क्यू हुआ है। मृतकों मे राजकुमारी (40) पत्नी विनोद विश्वकर्मा, रीता (32) पत्नी रमेश अगरिया, राजमति (10) पुत्र रमेश अगरिया, हीरावती (22) पत्नी राम विश्वास अगरिया हैं। सभी गढ़वान थाना रामपुर बरकोनिया निवासी हैं।

KRK के खिलाफ गिरफ्तार वारंट, अभिनेता मनोज वाजपेयी को बताया था ‘चरसी और गंजेड़ी’

4 killed in flood in UP: फिलहाल, संतरा देवी (55) पत्नी अमरनाथ अगरिया, विमलेश (12) पुत्र छोटेलाल अगरिया लापता हैं। पुलिस व रेस्क्यू टीम इनकी तलाश कर रही है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक