गंगा नदी में 4 लोगों की डूबकर मौत, बच्चों को बचाने कूदा था RAF का जवान, सभी की जलसमाधि

  •  
  • Publish Date - June 14, 2023 / 10:04 PM IST,
    Updated On - June 14, 2023 / 10:07 PM IST

उत्तरप्रदेश: धर्मनगरी प्रयागराज में गंगा नदी में डूबकर चार लोगों की जलसमाधि हो गई। मरने वालों में एक आरएएफ का जवान भी शामिल है। डूबने वालों में जवान की बेटी भी शामिल है। तीन लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है। (4 died due to drowning in Ganga river) बेटी के शव की तलाश जारी है। ह्रदय विदारक यह घटना प्रयागराज के फाफामऊ घाट की बताई जा रही है, जहाँ सभी नहाने पहुंचे थे।

Murder : जमीन विवाद ने फिर ले ली 2 लोगों की जान, बाप ने बेटे-बहू को उतारा मौत के घाट

MP News: लव जिहाद पर बोले कथावाचक प्रदीप मिश्रा, ‘केवल संस्कार ही बचा सकते है बेटियों को’, भारत शुरू से हिन्दू राष्ट्र

जानकारी के मुताबिक़ लखीसराय जिले का रहने वाला उमेश कुमार आरएएफ कैम्प शांतिपुरम में तैनात थे। बुधवार की सुबह वह परिवार समेत प्रयागराज के फाफामऊ घाट नहाने पहुंचे थे। वह अपने साथ अपने दोस्त और खुद की बेटी को लेकर भी पहुंचे थे। सभी तीन बच्चे जब घाट पर नहा रहे थे तो अचानक वे गहराई में चले गए और डूबने लगे। बच्चो ने जब आवाज लगाईं तो जवान उमेश कुमार उन्हें बचाने खुद भी गंगा में कूद पड़े, लेकिन वह भी बच्चो के साथ डूबने लगे। (4 died due to drowning in Ganga river) इसकी सूचना फ़ौरन पुलिस को मिली तो गोताखोरों को बुलाया गया। तलाशी में गोताखोरों ने जवान समेत तीन के शवों को बरामद कर लिया है जबकि जवान उमेश की बेटी का शव अभी भी लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें