मुजफ्फरनगर(उप्र), एक दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चार व्यक्तियों को जाली दस्तावेज के जरिये वाहन ऋण हासिल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 70 लाख रुपये की चार लग्जरी कारें जब्त की गई हैं। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।
मुजफ्फरनगर पुलिस अधीक्षक (नगर) अर्पित विजयवर्गीय ने संवाददाताओं को बताया कि मंगलवार को नयी मंडी थाना क्षेत्र से अंकुश त्यागी, आलोक त्यागी, संदीप कुमार और सुधीर कुमार को गिरफ्तार किया गया।
पढ़ें- उपचुनाव की अधिसूचना जारी होते ही कांग्रेस-भाजपा में बैठकों का दौर, बीजेपी ने की प्रत्याशी की घोषणा
उन्होंने बताया कि उनकी धोखाधड़ी उस वक्त प्रकट हो गई, जब एक स्थानीय निवासी वाहन ऋण के लिए आवेदन करने के लिए बैंक गया, लेकिन जब बैंक अधिकारियों ने उसे बताया कि उसने पहले ही कई लाख रुपये का ऋण ले रखा है, तो वह चौंक गया। उन्होंने बताया कि उसने जल्द ही पुलिस में इस बारे में शिकायत दर्ज करायी।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जांच के दौरान पता चला कि वह उन पीड़ितों में से एक था जिनके नाम पर आरोपियों ने जाली दस्तावेज बनाए थे और वाहन ऋण लिया था। पुलिस ने कहा कि उन्हें धोखाधड़ी में कुछ बैंकों और वित्तीय कंपनियों के कर्मचारियों के भी शामिल होने का संदेह है।
Follow us on your favorite platform:
आगरा में एक व्यक्ति 70 लाख रुपये की स्मैक के…
8 hours ago