Old Age Pension: उत्तर प्रदेश। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए तरह-तरङ की स्कीम चलाई जाती है। इन योजनाओं के माध्यम से इन सभी वर्ग के लोगों को आर्थिक सहायता दी जाती है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के 32 लाख बुजुर्गों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि सरकार 31 जुलाई तक वृद्धावस्था पेंशन की पहली किश्त भेजने वाली है।
52 लाख बुजुर्गों को मिलता है वृद्धावस्था पेंशन का लाभ
बता दें कि उत्तर प्रदेश में 52 लाख बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन मिलती है। लेकिन, 15 जून तक सिर्फ 20 लाख लाभार्थियों के अकाउंट में ही पहली किस्त ट्रांसफर हुई थी। तकनीकी खराबी के चलते 32 लाख बुजुर्गों को अभी तक पेंशन की राशि नहीं मिल पाई है। वहीं, अब समाज कल्याण विभाग ने दावा किया है कि बाकी बचे 32 लाख लाभार्थियों को पेंशन की पहली किस्त इस महीने के अंत तक भेज दी जाएगी और उन्हें ऑफिस के चक्कर काटने की आवश्यकता भी नहीं होगी। इतना ही नहीं इनके लिए सीडीओ ऑफिस में भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।
NPCI पोर्टल पर लिंक करना जरूरी
अब तक आधार कार्ड के वेरिफिकेशन और बैंक से NPCI अकाउंट को NPCI के पोर्टल पर लिंक करने में परेशानी हो रही थी, जिस वजह से वृद्धा पेंशन की राशि ट्रांसफर नहीं हो पाई थी। लेकिन अब समाज कल्याण विभाग के अफसरों का दावा है कि 32 लाख लाभार्थियों को 31 जुलाई तक पहली किश्त भेज दी जाएगी। इसके लिए लाभार्थियों के बैंक अकाउंट को NPCI पोर्टल पर लिंक करना जरूरी है। ऐसे में जिन लाभार्थियों के बैंक अकाउंट अब तक एनपीसीआई पोर्टल पर लिंक नहीं हुए हैं, वो फटाफट समय रहते ये काम करवा लें। इसके लिए आपको बस अपने बैंक में जाकर आधार कार्ड और पैन कार्ड के साथ बैंक अकाउंट को एनपीसीआई पोर्टल से लिंक करने का एक आवेदन देना होगा।
सीडीओ कार्यालय में विशेष काउंटर की सुविधा
बुजुर्गों को परेशानी न हो इसके लिए सीडीओ कार्यालय में विशेष इंतजाम करते हुए एक काउंटर खोला गया है, जहां इंडियन पोस्ट पेमेंट और पेंशन अनुभाग के कर्मचारी लगे हैं। अगर कोई बुजुर्ग बैंक से आधार वेरिफिकेशन या NPCI लिंक नहीं करवा पाता है तो ये कर्मचारी उनकी मदद करेंगे। इसके साथ ही अगर जरूरी हुआ तो पेंशन के लिहाज से सारे मानक पूरे करते हुए पोस्ट ऑफिस में नया अकाउंट खुलवा कर देंगे, ताकि लाभार्थियों को आसानी से वृद्धा पेंशन मिल सके।
हेड कांस्टेबल पर रिश्वत के नोट बदलने का आरोप, अदालत…
14 hours ago