मथुरा : UP News : आज के समय में तमाम साधन होने के बाद भी लोग सीवर के टैंक को साफ़ करने के लिए मजदूरों का ही उपयोग करते हैं। कई बार सीवर के टैंक की सफाई करते हुए मजदूरों का दम घुट जाता है और उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ती है। कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं, लेकिन फिर भी मजदूरों से सीवर के टैंक की सफाई करवाने के काम पर कोई रोक नहीं लगी है। इसी बीच यूपी के वृंदावन से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां सीवर टैंकी की सफाई करने के दौरान तीन युवकों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, वृंदावन के छटीकरा मार्ग स्थित प्रेम मंदिर के पास बीकानेर वाला रेस्टोरेंट में शनिवार को तीन मजदूरों की सीवर के टैंक में उतरने के बाद मौत हो गई। मरने वाले दो लोग रिश्ते में चाचा-भतीजा थे। घटना की जानकारी मिलने पर डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं है कि मौत चैंबर में जहरीली गैस से हुई है या फिर करंट से। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण पता चलेंगे।
#WATCH बीकानेर रेस्टोरेंट के सामने एक सीवर में एक मजदूर काम करने उतरा था, उसको परेशानी हो रही थी जिसे देखते हुए 2 लोग और अंदर गए। तीनों मूर्छित हो गए। उन्हें निकालकर जब अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है : शैलेश पांडे,… pic.twitter.com/WaqGtAuAx7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 9, 2024
बता दें कि, हाल ही में प्रेम मंदिर के पास बीकानेर वाला रेस्टोरेंट बना है। इसकी फ्रेंचाइजी आगरा निवासी व्यक्ति ने ली है। एक सप्ताह पहले ही रेस्टोरेंट का उद्घाटन हुआ था। शनिवार सुबह करीब दस बजे रेस्टोरेंट के आगे के हिस्से में बने सीवर टैंक के एक चैंबर में प्लंबिंग का काम करने वाले रसिया थाना क्षेत्र के हथीलापुर (बलिया) निवासी 30 वर्षीय अमित गुप्ता पुत्र शिवानंद गुप्ता और उनका 20 वर्षीय भतीजा प्रिंस गुप्ता पुत्र अवधेश गुप्ता उतरे थे। बताया गया है कि चैंबर के अंदर बिजली की वायरिंग थी। पानी में करंट दौड़ने से अमित और प्रिंस इसकी चपेट में आ गए। उनको करंट लगता देख यहीं पर काम कर रहा थाना नौहझील के गांव साल निवासी श्याम पुत्र राजपाल सिंह बचाने के लिये चैंबर में उतरा तो उसे भी करंट लग गया। घटना के बाद रेस्टोरेंट स्टाफ ने पुलिस और दमकल को सूचना दी। बिजली सप्लाई बंद करने के बाद रस्से के जरिए तीनों को बाहर निकाला गया। तीनों को संयुक्त जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
आगरा में असम की युवती से दुष्कर्म के आरोप में…
9 hours agoमेरठ में कार में दम घुटने से बच्ची की मौत…
10 hours agoआगरा में महिला ने पति के साथ मिलकर सास की…
10 hours ago