UP Bans Dog Breeds: इस जिले में 23 खूंखार नस्ल के कुत्तों पर लगा बैन, आदेश न मानने वालों की खैर नहीं, जानें वजह…

UP Bans Dog Breeds: इस जिले में 23 खूंखार नस्ल के कुत्तों पर लगा बैन, आदेश न मानने वालों की खैर नहीं, जानें वजह...

  •  
  • Publish Date - April 8, 2024 / 06:46 PM IST,
    Updated On - April 8, 2024 / 06:46 PM IST

UP Bans Dog Breeds: मुरादाबाद। आजकल कुत्तों का आतंक तो आपने देखा और खबरों के माध्यम से सुना भी होगा। कुत्ते इतने खुंखार होते जा रहे हैं कि लोगों पर सीधा अटैक कर उनकी जान ले लेते हैं। यदि आप भी डॉग के शौकिन हैं तो सावधान हो जाइए। खासकर ब्रीड वाले डॉग जानलेवा साबित हो रहे हैं। या फिर आप डॉग पालने का शौक रखते हैं तो ये खबर आपको चौंका सकती है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में जिला प्रशासन ने कुत्तों की कुछ नस्ल पालने पर सख्त रुख अख्तियार कर लिया है।

Read more: Vidhara Benefits: यौन संबंधी समस्या से हैं परेशान, तो इस देसी पौधे का यूं करें इस्तेमाल, मिलेगा चौंकाने वाला फायदा

नहीं मिलेगा कोई लाइसेंस या परमिट

यहां यानी नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रशासन ने एक्शन मोड अपनाते हुए 23 कुत्तों की बिक्री और प्रजनन पर रोक लगा दी है। ये आदेश केंद्र सरकार की सिफारिश पर योगी सरकार ने स्थानी निकायों और जिला प्रशासन के लिए जारी की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रतिबंधित नस्लों के इन कुत्तों को रखने के लिए लाइसेंस या परमिट जारी नहीं किया जाएगा। निगम अधिकारियों के मुताबिक ऐसे कुत्ते मानव जीवन के लिए खतरनाक होने के कारण ऐसा किया गया है। डीएम की ओर से आदेश जारी करते हुए इसका पालन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।

कुत्तों की ये नस्लें हुई प्रतिबंधित

पिटबुल टेरियल, टोसा इनु, अमेरिकन स्टेफोर्डशायर टेरियर, फिला ब्रासीलिरो डोगो अर्जेटीनो, अमेरिकन बुलडॉग, कांगल, मध्य एशियाई शेफर्ड, कोकोशियान शेफर्ड डॉग, टॉर्न टैक, सरप्लानिनैक, जापानी टोसा और अकिता, मस्टिफस, रोटबिलर, टेरिपर्स, रेडिशियन रिजबैक, वुल्फ, कैनरियो, अक्वाश, मास्को गार्ड, केन कोरो शामिल हैं।

Read more: Ram Navami 2024: रामनवमी पर 4 मिनट तक होगा रामलला का सूर्य तिलक, इस खास विधि के प्रयोग में जुटे वैज्ञानिक… 

सभी को पत्र किया जारी

UP Bans Dog Breeds: प्रभारी पशु कल्याण अधिकारी हेमेंद्र सिंह ने बताया कि डीएम का आदेश मिलने के बाद महानगर के सभी पेट शॉप क्लिनिक संचालक को पशु चिकित्सकों को पत्र जारी कर दिया गया है। जिसमें उनसे प्रतिबंधित कुत्तों की नस्लों की खरीद और प्रजनन की सलाह न देने की अपील की गई है। इसका पालन न होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp