Lucknow Diverted train list: यात्रीगण ध्यान दें! इन जिलों से गुजरने वाली 22 ट्रेनें हुई रद्द, 15 ट्रेनों का बदला रूट, देखें पूरी लिस्ट…

Lucknow Diverted train list रेलमदद हेल्पलाइन नंबर 139 डायल करें और रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in देखें।

  •  
  • Publish Date - October 11, 2023 / 01:28 PM IST,
    Updated On - October 11, 2023 / 01:28 PM IST

Lucknow Diverted train list: लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर खंड पर स्थित बुढ़वल-सुढ़िया मऊ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य को ले 15 अक्टूबर तक, प्री-नॉन इंटरलॉक एवं 16 से 19 अक्टूबर तक नॉन इंटरलॉक कार्य के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव हुआ है। 22 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। 13 ट्रेनें मार्ग बदलकर चलेंगी। तीन ट्रेनें री-शिड्यूल की गई हैं। इनमें अधिकतर मुजफ्फरपुर होकर गुजरती हैं।

Read more: Pm Kissan latest Update 2023: चुनाव से पहले किसानों को मिलेगा एक और बड़ा तोहफा! बैंक अकाउंट में आएगा इतना अमाउंट… 

एर्नाकुलम से 13 अक्टूबर को चलनेवाली 12522 एर्नाकुलम से 3 घंटा 30 मिनट,हावड़ा से 17 को 13019 हावड़ा-काठगोदाम हावड़ा से 2 घंटे व लालगढ़ से 17 को चलनेवाली 15910 ट्रेन 1 घंटा 30 मिनट री-शिड्यूल कर चलेेंगी।

● अमृतसर से 11 एवं 18 अक्टूबर को चलनेवाली 04654 अमृतसर -न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी।

● न्यू जलपाईगुड़ी से 13 व 20 को चलनेवाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी।

● सहरसा से 15 अक्टूबर को चलनेवाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस।

● अमृतसर से 16 अक्टूबर को चलनेवाली 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस।

● आनन्द विहार टर्मिनल से 14 व 16 अक्टूबर को चलनेवाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनल-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस।

● बापूधाम मोतिहारी से 15 व 17 अक्टूबर को चलनेवाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस।

● कटिहार से 14 अक्टूबर को चलनेवाली 05734 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी।

● अमृतसर से 16 अक्टूबर को चलनेवाली 05733 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी।

● आनन्द विहार टर्मिनल से 12 एवं 19 अक्टूबर को चलनेवाली 15530 आनन्द विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस।

● सहरसा से 11 व 18 अक्टूबर को चलनेवाली 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस।

● लखनऊ जं. से 16 से 18 अक्टूबर तक चलनेवाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस।

Read more: Best Family Movies on OTT: ये 6 फिल्में अपने बच्चों को जरूर दिखाएं, एंटरटेनमेंट के साथ जानेंगे रिश्तों की अहमियत… 

● पाटलीपुत्र से 16 से 18 अक्टूबर, 2023 तक चलनेवाली 12529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस

● अमृतसर से 18 अक्टूबर को चलनेवाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस।

● सहरसा से 19 अक्टूबर को चलनेवाली 12203 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस।

● न्यू जलपाईगुड़ी से 18 अक्टूबर को12407 अमृतसर एक्सप्रेस।

● अमृतसर से 13 को 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी ।

● अमृतसर से 18 अक्टूबर को 14604 अमृतसर-सहरसा ।

● सहरसा से 20 अक्टूबर को 14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस।

Lucknow Diverted train list: उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि यात्रियों से अनुरोध है कि सभी रेलगाड़ियों के रूट के अन्य ठहरावों और समय-सारणी की जानकारी के लिए रेलमदद हेल्पलाइन नंबर 139 डायल करें और रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in देखें।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक