भंडारे में खिचड़ी खाने से बच्‍चे समेत 21 लोग बीमार, इलाज जारी

21 people ill after eating khichdi: बागपत जिले में भंडारे में खिचड़ी खाने से कम से कम 21 लोग बीमार पड़े गये जिनमें बच्‍चे भी शामिल हैं।

  •  
  • Publish Date - March 27, 2023 / 11:48 AM IST,
    Updated On - March 27, 2023 / 11:48 AM IST

21 people ill after eating khichdi : बागपत। यूपी के बागपत जिले में भंडारे में खिचड़ी खाने से कम से कम 21 लोग बीमार पड़े गये जिनमें बच्‍चे भी शामिल हैं। एक प्रशासनिक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सूचना पर बागपत के जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पीड़ितों को भर्ती कराया गया है।

read more : एमपी को मिलने जा रही पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी इस दिन दिखाएंगे हरी झंडी 

 

21 people ill after eating khichdi : बागपत के जिलाधिकारी (डीएम) राजकमल यादव ने बताया कि बागपत थाना क्षेत्र के फैजपुर निनाना में रविवार की शाम एक आयोजन में विषाक्त भोजन के सेवन का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि भंडारे में खिचड़ी खाने से बीमार पड़े बच्चे समेत 21 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनकी हालत स्थिर है। इन सभी लोगों को उल्टी- दस्त की शिकायत हुई थी। उन्होंने बताया कि पीड़ितों के उपचार लिए चिकित्सकों की टीम जुटी हुई है और विशेष रूप से बाल रोग विशेषज्ञ बच्चों का उपचार कर रहे हैं।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें