19 year old youth reached Bangladesh to meet girlfriend

फेसबुक पर युवती से हुआ प्यार, प्रेमिका से मिलने बांग्लादेश पहुंचा 19 साल का युवक, कई दिनों से था लापता

इस संबंध में आईबी के अधिकारियों को बताया गया है, विदेश मंत्रालय को मामले की जानकारी दे दी गई है। युवक से भी संपर्क किया जा रहा है, वहीं जुबेर के पिता और भट्टा कारोबारी नसीम अहमद ने इस मामले में थाना सहावर में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 PM IST
,
Published Date: June 26, 2022 1:32 pm IST

19 year old youth reached Bangladesh to meet girlfriend: कासगंज। यूपी के कासगंज के सहावर कस्बा से लापता हुए युवक का पता चल गया है। वह युवक बांग्लादेश पहुंच गया है, पुलिस जांच में यह जानकारी मिली है कि युवक ने बंगलादेश जाने के लिए बाकायदा 6 महीने का वीजा विदेश मंत्रालय से लिया है। युवक के बांग्लादेश पहुंचने के बाद जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने सूचना पुलिस को दी। पुलिस और आईबी इस मामले की जानकारी करने में लग गए हैं।

read more:  Raipur VIP ESTATE Colony Murder Case Update : अंधे कत्ल का खुलासा | 2 गिरफ्तार, 2 मुख्य आरोपी फरार..

पुलिस के मुताबिक युवक जुबेर (19) का फेसबुक पर बांग्लादेश की किसी युवती से संपर्क हुआ था, इसके बाद वह युवती से मिलने बांग्लादेश पहुंच गया। परिजनों ने अचानक गायब हुए युवक के बारे में जानकारी दी। जांच पड़ताल में पता चला कि युवक फेसबुक पर दोस्ती के बाद युवती से मिलने गया है।

इस संबंध में आईबी के अधिकारियों को बताया गया है, विदेश मंत्रालय को मामले की जानकारी दे दी गई है। युवक से भी संपर्क किया जा रहा है, वहीं जुबेर के पिता और भट्टा कारोबारी नसीम अहमद ने इस मामले में थाना सहावर में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

read more:  Lok Gayak Naval Das Manikpuri| Chhattisgarh Lok Geet| छत्तीसगढ़ी लोक गीत संगीत| Chhattisgarh Ke Rang

परिजनों ने देश वापस लाने की अपील की

कहीं युवक हनी ट्रैप गिरोह का शिकार तो नहीं हुआ. इसके अलावा आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा कोई मामला तो नहीं हैं। इन सभी बिंदुओं पर खुफिया तंत्र जांच में जुटा है, शनिवार को खुफिया एजेंसियों की टीम ने परिवार के लोगों से संपर्क किया और युवक जुबैर के बारे में जानकारी जुटाई। जुबैर के परिजनों ने युवती की फेसबुक आईडी का स्क्रीनशॉट दिखाते हुए कहा कि एंजिल क्वीन सिमी नाम से बनी फेसबुक प्रोफाइल से जुबैर संपर्क में था। परिजनों ने पुलिस से कहा कि बेटे की वतन वापसी कराई जाए।

 
Flowers