16 IPS Officers Transferred: 16 IPS अफसरों का हुआ तबादला, प्रदेश सरकार ने देर रात जारी किया आदेश

16 IPS Officers Transferred: लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर सहित कुल 16 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है।

  •  
  • Publish Date - June 22, 2024 / 09:41 AM IST,
    Updated On - June 22, 2024 / 09:41 AM IST

लखनऊ : 16 IPS Officers Transferred: लोकसभा चुनाव के लिए लगी आचार सहिंता खत्म होने के साथ ही उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर शुरू हो गया है। सरकार की तरफ से लगातार कई अधिकारीयों के तबादले किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर सहित कुल 16 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। अधिकारियों के तबादले का फैसला योगी सरकार ने देर रात लिया। इसकी लिस्ट जारी की गई है।

यह भी पढ़ें : 4 Kids Drowned in Raigad Waterfall: बांध में नहाने गए चार छात्र डूबे, कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गए शव 

इन अधिकारियों का हुआ तबदला

  • बरेली के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम चंद मीणा को बरेली से हटाकर सीएमडी पुलिस आवास निगम में ट्रांसफर किया गया है।
  • प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा को बरेली जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बना दिया गया है।
  • लखनऊ के पुलिस आयुक्त एसबी शिराडकर को अब बतौर अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन तैनात कर दिया गया है।
  • लखनऊ के अपर पुलिस महानिदेशक विनोद कुमार सिंह को अब साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में ट्रांसफर कर दिया है।
  • अपर पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी अब रेलवे का कार्यभार संभालेंगे। वहीं, रेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायण सिंह को पीटीसी सीतापुर ट्रांसफर कर दिया गया है।
  • विशेष सुरक्षा बल के अपर पुलिस महानिदेशक एलवी एंटनी देव कुमार को सीबीसीआईडी नियुक्त किया गया है।
  • लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशकर अमरेंद्र कुमार सेंगर को पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ट्रांसफर कर दिया गया है।
  • आईपीएस रघुवीर लाल को अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा के साथ-साथ विशेष सुरक्षा बल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
  • अपर पुलिस महानिदेशक के सत्यनारायण को सीबीसीआईडी से हटाकर यातायात एवं सड़क सुरक्षा विभाग में ट्रांसफर कर दिया है।
  • आईपीएसबीडी पाल्सन को यातायात एवं सड़क सुरक्षा से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  • आईपीएस तरुण गाबा को पुलिस कमिश्नर प्रयागराज बनाया गया है।
  • आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार द्वितीय आईजी रेंज लखनऊ बने हैं।
  • आईपीएस ऑफिसर विद्यासागर मिश्रा को एसपी रामपुर बनाया गया है।
  • आईपीएस अधिकारी राजेश द्विवेदी को एसपी कुंभ प्रयागराज बनाया गया है।
  • इसके अलावा आईपीएस अफसर यमुना प्रसाद को डीसीपी नोएडा बनाया गया है।

बरेली में हुआ दरोगाओं का ट्रांसफर

वहीं, बरेली जिले में छह साल पूरे करने वाले दरोगाओं का तबादला आईजी ने रेंज के दूसरों जिलों में कर दिया है। अभी पहली सूची जारी की गई है, जिसमें 20 से अधिक दरोगा मंडल के एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर किए गए हैं। ऐसी और सूची जल्दी ही जारी की जानी है।

यह भी पढ़ें : Morena News: आरोपी घर में काट रहे थे गाय, मौके से पुलिस ने मांस किया बरामद, बवाल के बाद गौ सेवकों ने किया चक्काजाम 

इन दरोगाओं का हुआ ट्रांसफर

एएनटीएफ प्रभारी एसआई विकास यादव, अंकित कुमार, मोहम्मद सलीम, सुधीर कुमार और ओमकुमार को बरेली से पीलीभीत भेजा गया। अमित कुमार, दुष्यन्त गोस्वामी, अमित कुमार वासवान, अशोक कुमार, विक्रांत आर्य, सरिता, सतेंद्र कुमार, संजीव कुमार, कुमारी रजनी, परवीन कुमार, नितेश कुमार शर्मा और धर्मेंद्र देशवाल को शाहजहांपुर स्थानांतरित किया गया। दीपक कुमार, अजय कुमार, जयचंद, विनय कुमार, सन्नी चौधरी, कुमारी सरिता, राजकुमार सिंह, राहुल सिंह, प्रदीप कुमार, नवीन कुमार, प्रदीप कुमार, मेवाराम, अजय सिंह और महेश चंद्र को बदायूं भेजा गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp