UP Crime News | Photo Credit: IBC24
औरैया: UP Crime News उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सौरभ हत्याकांड का मामला अभी भी गरमाया हुआ है और इसकी गूंज कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं, इसी बीच एक और हत्याकांड सामने आया है, जो पूरा हर किसी को झकझोर करके रख दिया है। दरअसल, मामला औरैया जिले का है। जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची और दो लाख रुपए की सुपारी देकर पति की हत्या करा दी। पुलिस ने अब आरोपी पत्नी और उसके प्रमी को गिरफ्तार कर लिया है।
UP Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना सहार थाना क्षेत्र का है। दरअसल, 5 मार्च को प्रगति की शादी कारोबारी दिलीप से हुई थी। लेकिन प्रगति किसी और से प्यार करती थी। बताया जा रहा है कि प्रेमी का नाम अनुराग है। दोनों पिछले चार सालों से रिलेशन में थे और प्रगति अपने ही प्रेमी से शादी करना चाहती थी, लेकिन घर वाले उनकी शादी को तैयार नहीं हुए। ऐसे में प्रगति ने पति को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिश रच डाली।
Read More: 25 March Ki Sehri Ka Time: 24वां रोजा रखने से पहले कब खाई जाएगी सहरी, यहां जानें सही समय
प्रगति ने अनुराग के साथ जीवन बिताने की ठानी और फिर उसने दिलीप को अपने और अनुराग के बीच से हटाने का प्लान बनाया। उसके इस प्लान में उसका प्रेमी अनुराग भी शामिल था। दोनों ने मिलकर दिलीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची और उन्होंने सुपारी किलर रामजी नागर को दो लाख रुपये की सुपारी देकर दिलीप की हत्या का काम सौंपा। पैसे लेने के बाद रामजी नागर ने दिलीप को धोखे से बुलाया और अपनी बाइक में बैठा कर खेतों की तरफ ले गया, जहां उसने दिलीप की गोली मारकर हत्या कर दी और उसे मरा हुआ समझकर फरार हो गया।
पुलिस ने घटना की तहकीकात करते हुए सुपारी किलर रामजी नागर को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिले। उसके बाद पुलिस ने अनुराग यादव नामक एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया, जो दिलीप की पत्नी के गांव का रहने वाला है। इस घटना में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें रामजी नागर, अनुराग यादव और प्रगति यादव शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इस घटना की जांच की जा रही है।
प्रगति और अनुराग प्यार में थे, लेकिन घर वाले उनकी शादी को तैयार न हुए.
प्रगति की शादी दिलीप से कर दी. प्रगति 5 दिन ही ससुराल में रही, फिर अपने घर चली गई.
प्रगति को किसी भी कीमत पर अनुराग के साथ जिंदगी बितानी थी. उसने मुंह दिखाई के कुछ पैसे और गहने बेचकर 1 लाख रुपए जुटाए.
फिर 1… pic.twitter.com/MblL7bThuX
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) March 25, 2025