मुजफ्फरनगर, चार दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में स्कूल जा रहे 10 बच्चों को रेबीज से संक्रमित के कुत्ते ने काट लिया। घटना की जानकारी शनिवार को प्राप्त हुई।
ग्राम प्रधान मुबारक अली ने बताया कि घटना कैराना पुलिस थानांतर्गत जहानपुर गांव में शुक्रवार को हुई जब संक्रमित कुत्ते ने बच्चों को काट लिया।
पढ़ें- ‘जवाद’ तूफान को लेकर अलर्ट, इन शहरों में UGC-नेट की परीक्षाएं स्थगित.. यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी
उन्होंने कहा कि चार बच्चों – सादिक (चार साल), महक (चार साल), इंशा (10 साल) और श्याम (सात साल) को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में आक्रोशित गांववालों ने कुत्ते को मार दिया।
Follow us on your favorite platform: