नई दिल्ली: Pratapgarh News देश के कई राज्यों में मानसून की एंट्री के बाद अब भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। वहीं उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में पिछले दो दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है। जिसके चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इसी दौरान आज प्रतापगढ़ जिले में आकाशील बीजली गिरी है।
Pratapgarh News जिसके चलते 10 लोगों की मौत हो गई है। मानिकपुर थाने में एक अधिवक्ता समेत 3 लोगों की जान चली गई, जबकि कंधई थाने में दंपत्ति आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्रतापगढ़ में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से यह हादसा हुआ। जिले के मानिकपुर और कंधई थाना क्षेत्रों में 3-3 एवं फतनपुर, जेठवारा, अंतू और संग्रामगढ़ थाना क्षेत्रों में 1-1 व्यक्तियों की मौत हो गई। इस घटना के बाद जिला प्रशासन भी एक्टिव हो गया और बारिश के दौरान लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, ताकि मौत की असली वजह पता चल सके।