IRCTC Jyotirlinga Yatra: भारतीय रेलवे ने शिव भक्तों के लिए लान्च किया शानदार पैकेज, अब सस्ते में कर सकेंगे 8 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

IRCTC Jyotirlinga Yatra: क्या आप भी शिव जी के भक्त हैं और करना चाहते उनके ज्योतिर्लिंगों के दर्शन तो आपके लिए IRCTC लेकर आया है एक शानदार ऑफर

  •  
  • Publish Date - October 11, 2023 / 05:57 PM IST,
    Updated On - October 11, 2023 / 06:05 PM IST

IRCTC Jyotirlinga Yatra: क्या आप भी शिव जी के भक्त हैं और करना चाहते उनके ज्योतिर्लिंगों के दर्शन तो आपके लिए IRCTC लेकर आया है एक शानदार ऑफर । जी हां, भारतीय रेलवे ने शिव भक्तों के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिससे आपको 8 ज्योतिर्लिंगों और शिरडी के दर्शन करने का मौका मिलेगा। IRCTC ने भक्तों के लिए आध्यात्मिक टूर पैकेज का आयोजन किया है जिसका नाम भारत गौरव शिरडी और 8 ज्योतिर्लिंग यात्रा (Bharat Gaurav Shirdi & 8 Jyotirlinga Yatra EX Purnia Court (EZBG13) है। इस यात्रा के माध्यम से भक्तों को देश के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का दर्शन करने का मौका मिलेगा। साथ ही इस पैकेज के तहत आपको देश के विभिन्न हिस्सों में यात्रा करने का अद्वितीय अनुभव भी मिलेगा।

IRCTC Jyotirlinga Yatra: यह एक्सक्लुसिव पैकेज 25 नवंबर 2023 से शुरु होगा और 7 दिसंबर 2023 को खत्म हो जाएगा। इस 13 दिन और 12 रात के यात्रा में आप उज्जैन के ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर, सोमनाथ के सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारका के द्वारकाधीश ज्योतिर्लिंग और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, शिरडी के साईं बाबा मंदिर, शनि शिंगणापुर, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, नासिक के त्र्यंबकेश्वर और वाराणसी के काशी विश्वनाथ जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन करेंगे।

IRCTC Jyotirlinga Yatra: ट्रिप में आपको कई प्रमुख सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इसके दौरान आपको हर एक जगह पर रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी। इस ट्रिप में सुबह की चाय से लेकर ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी। आपको इस टूर पैकेज में ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी। साथ ही ट्रेन में एसी और नॉन एसी कोच का भी ऑपशन रहेगा।

IRCTC Jyotirlinga Yatra: इस पैकेज की शुरुआत बिहार के होगी। पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन लेनी है, जो आपको 8 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करवाएगा। इसके आलावा दौरम मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, निर्मली, झंझारपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे।

IRCTC Jyotirlinga Yatra: बात करें यात्रा शुल्क की तो आपको इकोनॉमी क्लास रिजर्वेशन के लिए 21,251 रुपय/व्यक्ति देने होंगे वहीं स्टैंडर्ड क्लास के लिए 33,351 रुपय/व्यक्ति किराया होगा। इसके साथ ही अगर आप किसी जगह पर एडवेंचर स्पोर्टस, बोटिंग या मॉन्यूमेंट की सैर करना चाहते हैं, तो इन सबका खर्च आपको अलग से देना होगा। खाने का मेन्यू फिक्स रहेगा लेकिन अलग से कुछ खाने पर आपको पैसे देने होंगे। लोकल गाइड हायर करते हैं, तो इसके भी पैसे आपको ही देने होंगे।

read more: Sitaare Zameen Par: क्या आमिर की पुरानी फिल्म से मेल खाती अपकमिंग फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दिखा पाएगी कमाल, अगले साल रिलीज करने का किया दावा 

read more: Bhilai News: डेंगू से हुई महिला की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने किया मानने से इंकार, परिजनों ने विभाग पर उठाए सवाल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें