IRCTC Goa Tour Package: फटाफट बना लें गोवा घूमने का प्लान, IRCTC ने निकाला धमाकेदार टूर पैकेज, सस्ते में पूरा होगा सफर

IRCTC Goa Tour Package: फटाफट बना लें गोवा घूमने का प्लान, IRCTC ने निकाला धमाकेदार टूर पैकेज, सस्ते में पूरा होगा सफर

  •  
  • Publish Date - September 2, 2023 / 05:30 PM IST,
    Updated On - September 2, 2023 / 05:30 PM IST

IRCTC Goa Tour Package: अगर आप गोवा घूमने का प्लान कर चुके हैं और किसी सस्ते पैकेज की तलाश कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए दो शानदार पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के तहत आप गोवा का सफर कम खर्च में पूरा कर सकते हैं। IRCTC एक तरफ जहां भारत गौरव ट्रेन से देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित पर्यटन और धार्मिक स्थल घूमने का टूर पैकेज चलाता है तो वहीं दूसरी तरफ देश चर्चित पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए हवाई टूर पैकेज भी लॉन्च कर रहा है।

Read More: Top 10 Actresses: टॉप 10 एक्ट्रेसेस में ना गिने जाने पर छलका मशहूर एक्ट्रेस का दर्द, कही हैरान करने वाली बातें 

अक्टूबर में लॉन्च होगा पैकेज

IRCTC आने वाले महीने यानी अक्टूबर में गोवा के लिए हवाई यात्रा पैकेज दिनांक 06 अक्टूबर 2023 से 09 अक्टूबर 2023 तक, 03 रातों 04 दिन के लिए लॉन्च कर रहा है। इस टूर पैकेज में पर्यटकों के लिए लखनऊ से गोवा जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की है तथा ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गई है। गोवा में स्थानीय भ्रमण एसी वाहन द्वारा कराया जाएगा। इस यात्रा के दौरान गोवा में मंगूशी मंदिर, अगुआडा किला, अंजुना बीच, बेंज सेलिब्रिटी मोम संग्रहालय, बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, मीरामार बीच, सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज, बागा बीच, कैण्डोलिम बीच एवं स्नो पार्क धुमाया जायेगा।

Read More: Jawa 42 Bobber: दीपावली से पहले नए अवतार में लांच हो सकती है जावा की ये बाइक, यहां जानें इसकी खासियत 

कितना लगेगा किराया

इस टूर पैकेज में तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 30800 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है। वहीं, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 31200 रुपये प्रति व्यक्ति है, जबकि एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 37700 रुपये प्रति व्यक्ति है। अगर आप अपने माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 27350 रुपये (बेड सहित) और बिना बेड के 26950 रुपये प्रति व्यक्ति है।

Read More: Mumbai Local Video Viral: दिल्ली मेट्रो के बाद अब मुंबई लोकल में मचा गदर…! आपस में भीड़े दो यात्री, जमकर वायरल हो रहा वीडियो 

कैसे करें बुकिंग

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। इस यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ एवं कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट -www.irctctourism.com से आनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है। अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं। लखनऊ- 8287930911/8287930902, कानपुर-8287930927/8287930930।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें