Indians Without Visa Countries: कोलंबो : श्रीलंका सरकार ने भारत, ब्रिटेन और अमेरिका सहित 35 देशों के नागरिकों की खातिर छह माह के लिए अपने देश में वीजा मुक्त आवाजाही की घोषणा की है। बुधवार को खबरों में यह जानकारी दी गई। ‘डेली मिरर’ अखबार ने पर्यटन मंत्रालय के सलाहकार हरिन फर्नांडो के हवाले से बताया कि कैबिनेट ने यह निर्णय लिया जो एक अक्टूबर, 2024 से प्रभावी होगा।
Indians Without Visa Countries: जिन देशों के नागरिकों को वीजा-मुक्त आवाजाही की सुविधा दी गई है उनमें भारत, ब्रिटेन, चीन, अमेरिका, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, पोलैंड, कजाकिस्तान, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, नेपाल, इंडोनेशिया, रूस और थाईलैंड शामिल हैं। अन्य देशों में मलेशिया, जापान, फ्रांस, कनाडा, चेक गणराज्य, इटली, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया, इजराइल, बेलारूस, ईरान, स्वीडन, दक्षिण कोरिया, कतर, ओमान, बहरीन और न्यूजीलैंड का नाम है।