Hi-tech city craving for water
भोपाल। Water supply will remain affected in Bhopal : सर्दी के मौसम में राजधानी वासियों को जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल नर्मदा लाइन शिफ्टिंग की वजह से 22 और 23 नवंबर को पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी। यानी आने वाले दो दिनों तक आपको पानी की बचत कर उपयोग करना होगा। वहीं तो पानी के लिए दर-दर भटकना भी पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें : खालिस्तानी आतंकी रिंदा की हुई मौत, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आया था नाम
Water supply will remain affected in Bhopal : नगर निगम ने इसे लेकर शहरवासियों को अलर्ट किया है। बताया कि भोपाल के 50 से ज्यादा इलाकों में दो दिन पानी की सप्लाई नहीं होगी। हालांकि पानी सप्लाई के लिए टैंकर की व्यवस्था की है। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से नर्मदा पाइपलाइन की शिफ्टिंग की चर्चा चल रही थी। वहीं अब शिफ्टिंग का प्लान बनाया है। बता दें कि निगम 1000 MM व्यास की पाइप लाइन को इंटरलिंक करेगा। जिसके चलते पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। काम पूरा होते ही पानी की सप्लाई पहले की तरह शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : इस दिग्गज ने लगाया था भारतीय क्रिकेट का पहला दोहरा शतक, सालों तक नहीं तोड़ पाया कोई रिकॉर्ड
इन इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई, देखें नाम
नगर निगम के अनुसार, वेटनरी, बोगदा पुल, जहांगीराबाद, जिंसी चौराहा, आम वाली मस्जिद, यूनानी शफाखाना, बरखेड़ी, कल्लाशाह का अहाता, ओल्ड सेमरा, मयूर विहार, पंत नगर, सुंदर नगर, अशोका गार्डन, बाल विहार, राजेंद्र नगर, चांदबड़, सुभाष नगर, अशोक विहार, अन्ना नगर, विकास नगर, गोविंद गार्डन, पद्मनाभ नगर, आईएसबीटी एरिया और गौतम नगर में पानी सप्लाई नहीं होगी।
यह भी पढ़ें : Ind Vs Nz 2nd T20 : रद्द हो सकता है भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच!… मौसम अपडेट ने बढ़ाई फैंस की चिंता
Water supply will remain affected in Bhopal : इसी तरह बिहारी मोहल्ला, खजूरीकलां, अमरावतखुर्द, वेदवती कॉलोनी, बरखेड़ा पठानी, समन्वय नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, पटेल नगर, रत्नागिरी, कल्पना नगर जे-सेक्टर, सोनागिरी ए-सेक्टर, इंद्रपुरी बी-सेक्टर, भरत नगर, जेके रोड, राजीव नगर, अयोध्या नगर एफ-सेक्टर, दामखेड़ा, गोविंदपुरा एरिया, कोलुआ, मिनाल रेसीडेंसी आदि इलाकों में भी दो दिन तक पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। वहीं काम पूरा होते ही शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : इंतजार खत्म.. सरकार इस योजना की 7.14 करोड़ रुपए हितग्राहियों के खाते में करेंगे ट्रांसफर, देखें डिटेल