Tokyo olympics updates 2021
टोक्यो। हुनर किसी का मोहताज नहीं होता है, बस जरुरत उसे तरासने की होती है। इस लाइन को लॉन्ग जंपर क्यूनेशा बर्क्स ने साबित कर दिया है। क्यूनेशा ने वेटर से ओलंपिक तक का शानदार सफर तय किया है।
पढ़ें- इस महिला का मुंह दुनिया में सबसे बड़ा, इतना बड़ा मुंह खोला की बना वर्ल्ड रिकॉर्ड.. देखिए
Tokyo olympics updates 2021 : बर्क्स 10 साल पहले तक मैकडॉनल्ड्स रेस्टोरेंट में वेटर के तौर पर काम करती थीं लेकिन आज वे ओलंपिक गेम्स में अमेरिका की तरफ से पदक की दावेदार बनी हुई हैं।
पढ़ें- पुलिस विभाग में फिर बड़ा फेरबदल, 32 पुलिसकर्मी इधर से उधर, नवीन देवांगन कटघोरा भेजे गए
हाई स्कूल के दौरान उन्होंने 13 फीट का जंप मारा था और वे औसत से सिर्फ 3 इंच दूर रह गई थीं. इसके कुछ महीनों बाद ही वे 20 फीट जंप करने लगी थीं।
पढ़ें- जरुरत से ज्यादा खुशी पड़ गई भारी.. जीत का जश्न मनाने में घायल हो गए मुक्केबाज, हो गए ओलंपिक से बाहर
बर्क्स जब 16 साल की थीं तो अपनी फैमिली को सपोर्ट करने के लिए वे मैकडॉनल्ड्स में काम करने लगी थीं। बर्क्स अपनी छोटी बहनों की जिम्मेदारी उठाने के लिए कम उम्र से ही काम करने लग गई थीं।
पढ़ें- 7th pay commission: 3% बढ़कर 31 फीसदी DA तय!, सरकारी कर्मचारियों के साथ पेंशनर्स को होगा फायदा
हालांकि बर्क्स ये भी जानती थीं कि मैकडॉनल्ड्स उनके लिए किसी भी तरह से सीरियस करियर नहीं है।