मुर्दाघर में तब्दील हुई यूक्रेन की राजधानी कीव.. सड़कों पर बिछी लाशें’

कीव के निकट एक कस्बे की सड़क पर ऐसा ही खौफनाक नजारा देखने को मिला, जहां सड़कों पर करीब 20 लाशें देखने को मिलीं, जिनके हाथ पीछे से बंधे हुए थे।

  •  
  • Publish Date - April 3, 2022 / 09:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

Ukraine’s capital Kyiv turned into a morgue : कीव, यूक्रेन। रूस ने कीव में जमकर तबाही मचाई है। आसपास के इलाकों को रूसी सेना तेजी से खाली कर रही है, लेकिन इन खाली इलाकों में भयावह मंजर देखने को मिल रहा है। कीव के निकट एक कस्बे की सड़क पर ऐसा ही खौफनाक नजारा देखने को मिला, जहां सड़कों पर करीब 20 लाशें देखने को मिलीं, जिनके हाथ पीछे से बंधे हुए थे।

पढ़ें- कांग्रेस पार्षद की गोली मारकर हत्या, नेता का भाई और सुपारी लेकर हत्या करने वाला शख्स गिरफ्तार

ये लाशें कीव के सुदूर कस्बाई इलाके बुचा में कई सीट मीटर की दूरी में पड़ी हुई थीं। वहीं बुचा शहर के मेयर ने कहा है कि शहर के निकट सामूहिक कब्र में करीब 300 मृत लोगों को दफन किया गया है, यूक्रेन की सेना का कहना है कि राजधानी कीव के सभी क्षेत्रों पर उसने अपना नियंत्रण कायम कर लिया है।

पढ़ें- देश का सबसे बड़ा बम.. एक झटके में पाकिस्तान-चीन का कोई भी हिस्सा हो जाएगा तबाह.. मध्यप्रदेश को मिला श्रेय 

हालांकि बुचा में इन लोगों की मौतों की वजह अभी सामने नहीं आई है औऱ न ही इनकी पहचान हो पाई है। एएफपी पत्रकारों के मुताबिक, कीव के निकट बुचा कस्बे में एक सड़क पर शनिवार को आम पोशाक में ये लाशें पड़ी हुई मिलीं। एएफपी के मुताबिक, आम जन की पोशाक में ये लाशें मिली हैं। मेयर अनातोली फेद्रोक ने कहा कि जो लाशें सड़क पर मिली हैं, उन्हें सिर के पीछे गोली मारी गई हैं। इन मृतकों में पुरुष और महिलाएं शामिल हैं। साथ ही 14 साल का एक बच्चा भी है।

पढ़ें- इन 11 पोर्न स्टार्स की हुई दर्दनाक मौत.. सामने आई मौत की ये बड़ी वजह

रूसी सेना ने पिछले कुछ दिनों में कीव के आसपास कई इलाकों की घेराबंदी खत्म कर दी है, क्योंकि रूस का कीव को चौतरफा घेरने और आत्मसमर्पण के लिए मजबूर करने की योजना फेल हो गई। यूक्रेन ने उधर ऐलान किया है कि बुचा को आजाद करा लिया गया है।

पढ़ें- भारत ने जूनियर हॉकी विश्व कप में जीत से की शुरूआत, वेल्स को 5-1 से हराया

हालांकि रूसी फौजें जिन इलाकों को खाली कर रही हैं, वहां हर तरफ बर्बादी का आलम देखा जा रहा है। यहां इमारतें धराशायी नजर आ रही हैं, हर तरफ क्षतिग्रस्त कारें और धमाकों के बाद खाली गोले पड़े हुए हैं।

पढ़ें- इस तारीख को Tata लॉन्च करेगी जबरदस्त Electric Car, कम कीमत, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी 400Km की रेंज 

रिपोर्ट के अनुसार, 20 लाशों में से 16 बुचा की एक गली में मिलीं, बाकी सड़क किनारे घरों के आसपास दिखाई दे रही थीं। जिस व्यक्ति के हाथ पीछे से बंधे हुए थे, उसके पास यूक्रेन का एक पासपोर्ट भी पड़ा हुआ था। ये सभी आम नागरिकों की पोशाक विंटर कोट, जैकेट या ट्रैकसूट, जीन्स या जॉगिंग बॉटम पैंट पहने हुए थे। इन मृत व्यक्तियों के चेहरे काफी विकृत हो चुके थे, यह संकेत देता है कि ये लाशें यहां काफी दिनों से पड़ी थीं।