tokyo olympic, डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर का कमाल, शानदार प्रदर्शन के साथ फाइनल में एंट्री

tokyo olympic, डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत का कमाल, शानदार प्रदर्शन के साथ फाइनल में एंट्री tokyo olympic, Kamalpreet's amazing performance in discus throw, entered the final with a great performance

  •  
  • Publish Date - July 31, 2021 / 10:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

Tokyo olympics latest update

टोक्यो, जापान।  टोक्यो ओलंपिक में कमलप्रीत कौर ने 64.00 मीटर के थ्रो के साथ महिला डिस्कस थ्रो फाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर लिया है।कमलप्रीत भारत को मेडल दिलाने के बेहद करीब हैं।

पढ़ें- हॉकी में भी जगी मेडल की आस.. भारत ने जापान को 5-3 से हराया.. क्वॉर्टर फाइनल में एंट्री

पढ़ें- वॉटरफॉल से गुजरती ट्रेन को रोकनी पड़ गई.. रेल के ऊपर बादलों जैसी घिर गई बौछारें.. बेहद खूबसूरत नजारे को रेल मंत्रालय ने भी किया शेयर 

Tokyo olympics latest update : वहीं, तीरंदाजी और बॉक्सिंग में भारत को निराशा मिली है। तीरंदाज अतनु दास और बॉक्सर अमित पंघल हारकर बाहर हो गए हैं।

पढ़ें- मुर्दाघर में ‘डोम’ पद के लिए सबसे ज्यादा Engineering और PG पास ने किया आवेदन.. पहली बार हुआ ऐसा

दोनों प्री-क्वार्टर फाइनल का मैच हारे हैं। पीवी सिंधु सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगी तो बॉक्सर पूजा रानी से  भी उम्मीदें जगी हैं।