Time table of trains changed before Diwali, View new schedule

दिवाली से पहले बदला ट्रेनों का टाइम टेबल, यात्रा करने से पहले यहां देखें नए शेड्यूल

train New time table : इस बदलाव से रेलवे का दावा है कि समय की बचत होगी। इसके अलावा यात्रियों को भी राहत मिलेगी, Latest train Update

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: October 18, 2022 10:18 am IST

बिलासपुर। train New time table :  दिवाली के मौके पर ट्रेनों में सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो जरूरी है कि आप ट्रेनों का नया शेड्यूल जरूर देख लें। बिलासपुर रेलवे जोन ने एक साथ 22 ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। जारी आदेश में रेलवे ने जानकारी दी है कि 22 ट्रेनों के समय सारिणी में आंशिक परिवर्तन किए गए हैं। वहीं अन्य स्टेशनों में ट्रेनों का परिचालन यथावत रहेगा।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़ें:  चर्च में गोलीबारी, मां-बेटी की मौत, अब तक 40 लोग गंवा चुके हैं जान

train New time table : इस बदलाव से रेलवे का दावा है कि समय की बचत होगी। इसके अलावा यात्रियों को भी राहत मिलेगी। अन्य स्टेशनों में ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान का समय यथावत रहेगा। इस संबंध में संबंधित विभागों को भी निर्देश दिए जा चुके हैं। वहीं रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेनों के समय में बदलाव से भ्रमित न रहे और ना ही इसे लेकर चिंचित हो।

यह भी पढ़ें:  Shukra Gochar 2022: तुला राशि में शुक्र का गोचर, इन 2 राशि वाले जातकों पर होगा नकारात्मक असर

जानिए कुछ प्रमुख ट्रेनों के बदले समय

12860 हावड़ा- मुंबई गीतांजलि एक्स. 01:05 01:15 25 अक्टूबर

12870 हावड़ा- मुंबई एक्सप्रेस 01:20 01:30 29 अक्टूबर

12768 सांतरागाछी- नांदेड एक्स. 01:20 01:30 27 अक्टूबर

12409 रायगढ़- निजामुद्दीन एक्स. 05:40 05:50 31 अक्टूबर

18250 कोरबा- रायपुर हसदेव एक्स. 08:25 08:30 27 अक्टूबर

18252 कोरबा- रायपुर हसदेव एक्स. 08:25 08:30 25 अक्टूबर

12859 मुंबई- हावड़ा गीतांजलि एक्स. 01:25 01:35 25 अक्टूबर

12833 हावड़ा- अहमदाबाद एक्स. 01:35 01:45 25 अक्टूबर

12251 यशवंतपुर- कोरबा वैनगंगा एक्स. 02:25 02:35 27 अक्टूबर
20813 पुरी- जोधपुर एक्स्प्रेस

17006 हैदराबाद- रक्सौल एक्सप्रेस

17008 दरभंगा- सिकंदराबद एक्सप्रेस

17322 जसीडीह जंक्शन- वास्को द – गामा एक्सप्रेस

22647 कोरबा- कोच्चुवेली एक्सप्रेस

22648 कोच्चुवेली- कोरबा एक्सप्रेस

20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस

18251 रायपुर- कोरबा हसदेव एक्सप्रेस

18249 रायपुर- कोरबा हसदेव एक्सप्रेस

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers