Indian cinema के सारे रिकॉर्ड तोड़ने आ रही ये फिल्म, एक ही Movie में दिखेंगे 4 Superstar…

Indian cinema के सारे रिकॉर्ड तोड़ने आ रही ये फिल्म, एक ही Movie में दिखेंगे 4 Superstar : Sunny deol, Sanjay new film break all the records

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 07:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

मुंबई । साल 2023 की सबसे चर्चित फिल्म का पहला लुक आ चुका है। इस फिल्म में 80 और 90 के दशक के 4 एक्शन हीरो नजर आएंगे। इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरु हो गई है। फिल्म को फिलहाल ‘एक्शन के बाप’ नाम से पुकारा जा रहा है।फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, सनी देओल, जैकी श्रॉफ और संजय दत्त मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले है। फिल्म की शूटिंग इन दिनों काफी तेजी से चल रही है।

 

यह भी पढ़े : Indian idol 13 : इस कंटेस्टेंट के खूबसूरती के दीवाने हुए मशहूर डायरेक्टर, सीधे फिल्म में काम करने का दिया ऑफर… 

 

फिल्म के मेकर्स ने चारो एक्टर की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें मिथुन,संजय और जैकी डैसिंग लुक में नजर आ रहे है। वहीं सनी देओल लंबे बाल के साथ काफी हैंडसम लग रहे है। फिल्म को विवेक चौहान डायरेक्ट कर रहे है। यदि इस प्रोजेक्ट को अच्छी स्क्रिप्ट का साथ मिल जाए तो ये चारो स्टार्स बॉक्स ऑफिस में तबाही मचा सकते है।