बॉलीवुड अदाकारा परवीन बॉबी के इन तीन प्रेमियों ने किया था उन्हें सुपुर्द-ए-खाक, कोई भी सेलिब्रेटी नहीं था मौजूद

These three lovers of Bollywood actress Parveen Bobby had handed her over to her, no celebrity was present

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 01:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड अदाकारा  परवनी बॉबी को अपने जीवनकाल में तीन स्टार्स से प्यार हुआ था। ये तीन स्टार थे डैनी, कबीर बेदी और महेश भट्ट । परवीन अपने अखिरी दिनों में बेहद अकेली हो गई थीं। मानसिक बीमारी के कारण वह किसी से मिलना-जुलना तक बंद कर दी थीं और उनकी मौत के चार दिन बाद लोगों को उनके न होने की सूचना मिली थी। कबीर बेदी ने अपनी आटोबायोग्राफी में परवीन के आखिरी दिनों के बारे में बताया है।

पढ़ें- फेसबुक के जरिए 14 साल बाद बेटी से मिली मां, 6 साल की उम्र में कर ली गई थी अगवा.. पढ़िए पूरी स्टोरी

एक्टर’ में परवीन संग बिताए पलों के साथ ही उनके अंतिम दिनों के बारे में बताया है। कबीर ने लिखा है कि परवीन की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार में केवल उनके प्रेमी रहे डैनी, महेश भट्ट और वह शामिल थे। बॉलीवुड का कोई अन्य सेलेब्रेटी वहां नहीं था। केवल कुछ उनके रिश्तेदार ही मौजूद थे।

पढ़ें- सरदार खालिस्तानी, हम पाकिस्तानी सिर्फ बीजेपी हिंदुस्तानी, महबूबा मुफ्ती ने केंद्र पर साधा निशाना

कबीर बेदी ने परवीन बाबी से अपने संबंधों के बारे में बताते हुए लिखा है कि उन्हें परवीन की हर दिन बिगड़ती मानसिक स्थिति से बहुत चिंता होती थी, लेकिन वह अपनी बीमारी का इलाज कराने से मना करती थीं। कबीर का कहना था कि जब परवीन की मौत की खबर उन्हें मिली उस वक़्त वो मानसिक और जज्बाती तौर से टूट गए थे।

पढ़ें- मुस्लिम बुजुर्ग ने गाया ‘महाभारत’ का टाइटल सॉन्ग.. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल.. मुरीद हो गए लोग.. पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने भी किया शेयर

कबीर का कहना था कि जब उनका और परवीन का रिश्ता टूटा था तब उन्हें ही विलन बना दिया था और कहा जाता था कि परवीन की बिगड़ती मानसिक हालत के लिए वह ही जिम्मेदार थे, लेकिन यह सच नहीं था।

पढ़ें- 7th pay commission, पेंशनर्स को बड़ी सौगात, DR में 356 फीसदी इजाफा.. देखिए पूरी जानकारी

कबीर ने बताया था कि परवीन के बेड के पास व्हीलचेयर पड़ी थी और वह एक स्टार का तनहा और त्रस्त करने वाला अंत था, जो कभी करोड़ों दिलों की मलिका हुआ करती थी। कबीर ने बताया कि उन तीनों ने परवीन की बॉडी उसके रिश्तेदारों के साथ मिलकर कब्र में दफ़न किया था।