Samsung Galaxy S23: मोबाइल फोन्स के इतिहास में अब तक का सबसे धांसू फोन, कैमरा देख रह जाएंगे दंग, यहां जाने

  •  
  • Publish Date - September 4, 2023 / 06:10 PM IST,
    Updated On - September 4, 2023 / 06:10 PM IST

Samsung Galaxy S23: सीरीज सैमसंग कंपनी की सबसे पॉपुलर सीरीज रही है। जिसे साल 2023 के शुरूआत में लांच किया गया था। तो अब इसके सक्सेसर फोन की अफवाहें बाजार में उड़ने लगी है। हालांकि सीरीज के लॉन्च में अभी काफी समय माना जा सकता है। लेकिन अभी से ही इसके स्पेसिफिकेशंस लीक होना शुरू हो गए हैं। आइए जानते हैं कब होगा लांच

यह भी पढ़ेंः indore news: पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने किया ॐ नमः शिवाय का जाप, प्रदेश में उत्तम वर्ष के लिए भोले बाबा से की प्रार्थना

Samsung Galaxy S23 सीरीज में कंपनी ने Galaxy S23 Ultra में 200 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL HP4 सेंसर दिया था। अब इसे अगली सीरीज में कंपनी आगे और भी अपग्रेड करने का मन बना लिया है। जो आने वाले समय में देखने को मिल सकता है। जाने माने टिप्स्टर Ice Universe ने इसका खुलासा किया है। कहा गया है कि सीरीज के अल्ट्रा मॉडल में 200 मेगापिक्सल Samsung ISOCELL HP2SX सेंसर देखने को मिल सकता है। यह सेंसर ISOCELL HP2 का ऑप्टिमाइज्ड वर्जन होगा। यह 1/1.3 ऑप्टिकल फॉर्मेट में 200 मिलियन पिक्सल सपोर्ट लिये होगा और इसमें 0.6 माइक्रोन पिक्सल (μm) होंगे

यह भी पढ़ेंः indore russian dance: अश्लील रशियन डांस, ‘चिकनी चमेली’ जैसे गानों पर नाचे गुंडे बदमाश, वीडियो हुआ वायरल

Samsung Galaxy S23:  इस सीरीज के लॉन्च टाइमलाइन के बारे में बात करें तो इसमें लगभग 6 महीने का वक्त अभी बाकी है। कयास है कि कंपनी Galaxy S24 Ultra में Snapdragon 8 Gen 3 SoC इस्तेमाल कर सकती है। जबकि Galaxy S24 और Galaxy S24+ में Exynos 2400 SoC देखने को मिल सकता है। Galaxy S24 Ultra में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ेंः Shivraj in Mahakal temple:बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे सीएम शिवराज, प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए की पूजा

Samsung Galaxy S23: इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि सैमसंग अपकमिंग गैलेक्सी एस24 सीरीज में टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल कर सकती है। जबकि Galaxy S23 सीरीज में कंपनी ने एल्यूमिनियम चेसी का इस्तेमाल किया था। नई सीरीज में बैटरी अपग्रेड फीचर भी दिया जा सकता है। जिसमें कंपनी EV बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है। इससे बेहतर बैटरी लाइफ फोन को दी जा सकेगी, ऐसा कहा गया है।