Gov’s 3 thousand schemes : नई दिल्ली। राज्य सरकारें और केंद्र सरकार दोनों ही कई तरह की योजनाएं चलाती हैं या फिर कई पुरानी योजनाओं का विस्तार भी करती हैं।
मौजूदा समय में देश में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, राशन आर्थिक मदद देने जैसी कई तरह की योजनाएं चला रही हैं।
पढ़ें- ब्रॉन्ज जीतने के बाद रूसी जिम्नास्ट ने चेस्ट पर लगाया ‘Z’ का सिंबल.. मिली बड़ी सजा.. बैन भी किया गया
भरत सरकार के श्रम मंत्रालय द्वारा आईकॉनिक वीक की शुरूआत की गई है। इसके तहत एक स्कीम ‘डोनेट ए पेंशन’ शुरू की गई है। इसकी शुरूआत केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली में की। इसमें असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए ई-श्रम रजिस्ट्रेशन की शुरूआत हुई है।
बात अगर इस आईकॉनिक वीक के फायदों की करें, तो इसमें 18 से 40 साल की उम्र वाले वो लोग जो असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं, रजिस्ट्रेशन कराते हैं। साथ में 660 से लेकर 2400 रुपये तक जमा कराते हैं, तो उनको उनके आयु वर्ग के हिसाब से 60 साल बाद 3 हजार रुपये पेंशन मिलेगी।
पढ़ें- देश में कोरोना के 3,993 नए केस, 108 ने तोड़ा दम.. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 49,948 हुई
कौन है पात्र?
ऐसे व्यक्ति जिनकी उम्र 18-40 साल के बीच हो
जो लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं।
पढ़ें- चुनाव समाप्त होते ही पेट्रोल-डीजल महंगा होने का काउंट डाउन शुरू.. 25 रुपए तक बढ़ सकते हैं दाम
कितना प्रीमियम? कितनी पेंशन?
आसान शब्दों में अगर समझा जाए कि कितने प्रीमियम के बदले कितनी पेंशन मिलेगी। तो सरकार के मुताबिक, अगर कोई श्रमिक साल में 660 रुपये से लेकर 2400 रुपये तक जमा कराता है, तो उसे उसके आयु वर्ग के हिसाब से 60 साल के बाद 3 हजार रुपये पेंशन मिलेगी।
पढ़ें- HR तक पहुंच गई प्राइवेट बात.. बॉयफ्रेंड से बनवाया रिज्यूम और बिना देखे कर दिया फॉरवर्ड